Infinix Note 30 5G फोन की लॉन्च डेट कंफर्म, 108MP कैमरा के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Infinix India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए Infinix Note 30 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट रिवील कर दी है। यह फोन 108MP कैमरे के साथ होगा लॉन्च।

Published By: Manisha | Published: Jun 08, 2023, 08:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Infinix Note 30 5G में मिलेगा 108MP कैमरा
  • यह फोन ग्लोबल मार्केट में हो चुका है लॉन्च
  • फोन की सेल Flipkart पर होगी उपलब्ध
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Infinix Note 30 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च तारीख से पर्दा उठा दिया गया है। यह फोन इससे पहले मई महीने में ग्लोबली लॉन्च हुआ था। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इनफिनिक्स नोट 30 5जी स्मार्टफोन में 108MP का तगड़ा बैक कैमरा के साथ लॉन्च होगा। इसके अलावा, ग्लोबल वेरिएंट MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज दी गई है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है। आइए जानते हैं भारत में कब लॉन्च होगा इनफिनिक्स का यह धांसू स्मार्टफोन। news और पढें: गजब ऑफर : 10 हजार से कम में खरीदें 108MP का फोन

Infinix India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए Infinix Note 30 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट रिवील कर दी है। यह फोन भारत में 14 जून को लॉन्च किया जाएगा। फोन की लॉन्च डेट रिवील करने के साथ-साथ इस ट्वीट में फोन को डेडिकेटेड Flipkart माइक्रोसाइट का लिंक शेयर किया गया है। इस साइट के जरिए फोन के कुछ फीचर्स की जानकारी मिलती है। इनमें से एक फीचर यह है कि इनफिनिक्स का अपकमिंग स्मार्टफोन 108MP कैमरे से लैस होने वाला है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के लिए यह भी कंफर्म हो गया है कि फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। news और पढें: 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग फोन Infinix Note 30 5G को सिर्फ 528 रुपये में लाएं घर, अभी करें ऑर्डर

 


जैसे कि हमने बताया भारत लॉन्च से पहले बजट स्मार्टफोन बनाने वाली इनफिनिक्स कंपनी यह फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। माना जा सकता है कि भारतीय वेरिएंट के फीचर्स ग्लोबल वेरिएंट के सामान होंगे।

Infinix Note 30 5G specifications

ग्लोबल वेरिएंट की बात करें, तो फोन में 6.78 इंच का Full HD+ IPS LTPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 580 की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलेगी। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके फोन में 8GB तक RAM और 256GB तक की स्टोरेज दी जाएगी।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 108MP का होगा। इसके अलावा, सेकेंडरी कैमरा 8MP और तीसरा AI कैमरा शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा मिलगा। फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल जेबीएल स्पीकर्स, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक व IP53 रेटिंग मिल सकती है। ग्लोबल वेरिएंट का डायमेंशन 168.51mm x 76.51mm x 8.45mm और भार 204.7 ग्राम है।