comscore

Infinix Hot 30 फोन की लॉन्च डेट कंफर्म, सस्ते में मिलेंगे धाकड़ फीचर्स

Infinix Hot 30i के बाद मार्केट में नया सस्ता फोन Infinix Hot 30 आने वाला है। कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है।

Published By: Manisha | Published: Mar 30, 2023, 10:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Infinix Hot 30i को 9 हजार रुपये से भी कम में किया गया है लॉन्च
  • Infinix Hot 30 फोन की कीमत भी होगी बजट में
  • MediaTek Helio G88 प्रोसेसर से लैस होगा फोन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Infinix Hot 30i स्मार्टफोन हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 9 हजार रुपये से भी कम की है। वहीं, अब कंपनी जल्द ही Hot सीरीज एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Infinix Hot 30 होगा। कंपनी ने आज इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है। ब्रांड ने फोन से जुड़े कुछ टीजर्स भी रिलीज किए हैं, जिससे फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिलती है। news और पढें: 5 Mobile Phones under 10000: OPPO से लेकर POCO तक, ये दमदार स्मार्टफोन 10 हजार से कम में खरीदें

Infinix Hot 30 Launch Date

कंपनी ने Infinix Hot 30 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन 31 मार्च यानी कि कल शुक्रवार को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, यह फोन अभी भारत में नहीं बल्कि थाईलैंड में पेश किया जाएगा। थाईलैंड लॉन्चिंग के जरिए फोन के फीचर्स की जानकारी सामने आ जाएगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी भारत लॉन्चिंग से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। news और पढें: Infinix लेकर आ रहा नया स्मार्टफोन, 8GB रैम के साथ मिलेगा Snapdragon प्रोसेसर!

  news और पढें: Infinix HOT 60i 5G की पहली सेल आज, 9 हजार से कम में घर लाएं 6000mAh बैटरी वाला फोन

Infinix Hot 30 Specifications

ऑफिशियल हो चुके फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि इनफिनिक्स हॉट 30 फोन MediaTek Helio G88 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल कटआउट दिया जाएगा। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा। कनेक्टिलिटी के लिए इसमें माइक्रोफोन और 3.5mm हेडफोन जैक मिलेगा। इन सब के अलावा, फोन से जुड़ी अन्य जानकारियां कल लॉन्चिंग के दौरान कंफर्म हो जाएंगी।

Infinix Hot 30i Specifications

जैसे कि हमने बताया कंपनी ने हाल ही में भारत में Infinix Hot 30i स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। इस फोन में 6.6 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। वहीं, डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 500 nits की है। फोन MediaTek Helio G37 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की RAM को वर्चुअली एक्सपेंड भी किया जा सकेगा, जो कि 16GB RAM तक एक्सपेंड होगी। वहीं स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी + AI लेंस दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का कैमरा दिया गया है। फोन के बैक में LED फ्लैश भी मिलता है। यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर पूरे दिनभर की यूसेज देता है।