Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 23, 2025, 03:49 PM (IST)
Infinix GT 30 Pro स्मार्टफोन को ग्लोबल लॉन्च कर दिया गया है। अब स्मार्टफोन भारत में लॉन्चिंग के लिए तैयार है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट अनाउंस कर दी है। हैंडसेट अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च कर दिया जाएगा। फोन को कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इस गेमिंग स्मार्टफोन में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: 50MP कैमरा और 6000mAH बैटरी वाले Vivo X Fold5 5G पर 12000 का Discount, मिल रहा गजब Offer
Infinix GT 30 Pro स्मार्टफोन 3 जून, 2025 को लॉन्च हो जाएगा। स्मार्टफोन 5 जून, 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। टीजर में साइबर मेचा 2.0 डिजाइन, डार्क फ्लेयर कलर वेरिएंट में 10 कस्टमाइजेबल एलईडी लाइटिंग मोड दिखाए गए हैं। इसे अलावा, फोन ब्लेड व्हाइट वर्जन में भी आएगा। यह क्राफ्टन द्वारा प्रमाणित 120FPS BGMI गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए क्लेम करता है। और पढें: Flipkart Black Friday Sale में धड़ाम गिरे Apple AirPods Pro के दाम, कीमत रह गई बस इतनी
इतना ही नहीं, इनफिनिक्स का कहना है कि यह इस सेगमेंट का पहला फोन है, जिसमें 520Hz पर गेमिंग के लिए शोल्डर ट्रिगर्स दिए गए हैं। यह इन-गेम कंट्रोल, आसान कैमरा ऑपरेशन और क्विक एक्सेस मीडिया प्लेबैक भी देता है।
कंपनी ने इसके अलावा कोई डिटेल लीक नहीं की है। हालांकि, ग्लोबल वेरिएंट को देखें तो स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 1.5k AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12GB तक RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन Android 15 पर बेस्ड OS पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 108MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। इसमें डुअल LED फ्लैश मिलता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसके अलावा, अपकमिंग स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिगं सपोर्ट के साथ आती है। फोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए की जाएगी। इसके लिए माइक्रोवेबसाइट भी लाइव कर दी गई है। स्मार्टफोन की कीमत और सटीक फीचर्स तो लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेंगे।