
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 24, 2023, 06:19 PM (IST)
Honor कंपनी भारत में वापसी की पूरी तैयारी कर चुकी है। चीनी कंपनी भारत में Honor Tech ब्रांड के तहत स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। वहीं, अब Realme India के पूर्व सीईओ माधव सेठ ने हॉनर टेक ब्रांड के तहत भारत में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ अन्य डिटेल्स रिवील कर दी है। माधव सेठ ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह Honor 90 स्मार्टफोन से अखरोट तोड़ते नजर आ रहे हैं। इससे इस बात को पूरा बल मिलता है कि हॉनर टेक ब्रांड के तहत भारत में आने वाला पहला स्मार्टफोन Honor 90 हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो इस दमदार फोन में 200MP कैमरा जैसे कई तगड़े फीचर्स मौजूद होंगे। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स। और पढें: 200MP कैमरा, 12GB RAM और 5000mAh बैटरी वाले Honor 90 5G पर Discount, दोबारा नहीं मिलेगा मौका
Realme India के पूर्व CEO माधव सेठ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लेटेस्ट वीडियो शेयर की है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने Honor 90 स्मार्टफोन को टीज किया है। बता दें, ग्लोबल मार्केट में हॉनर 90 फोन दस्तक दे चुका है। वहीं, अब कहा जा रहा है कि Honor tech ब्रांड के तहत भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोन हॉनर 90 होगा। माधव सेठ की लेटेस्ट टीजर वीडियो के जरिए यह बात काफी हद तक साफ हो गई है। और पढें: Rakshabandhan Gifts: 200MP कैमरे वाले बेस्ट स्मार्टफोन, कम बजट में बनेगा काम
The Ultimate Walnut Challenge is here!
Is your phone capable enough of cracking a walnut? Yes, you read that right. #UnleashTheDurability #HONOR90 pic.twitter.com/qe4yFmYtXW
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) August 24, 2023
वीडियो में माधव सेठ ‘Ultimate Walnut Challenge’ के तहत हॉनर 90 फोन अखरोट तोड़ते दिख रहे हैं। वीडियो के साथ उन्होंने #UnleashTheDurability #HONOR90 जैसे हैशटैग भी दिए हैं।
माधव सेठ के वीडियो से काफी हद तक साफ हो जाता है कि हॉनर 90 फोन जल्द ही भारत में दस्तक देगा। फिलहाल, कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट से जुड़ी जानकारी रिवील नहीं की है। जैसे कि हमने बताया यह फोन भारत से पहले ग्लोबली लॉन्च हो चुका है।
ग्लोबल वेरिएंट फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.7-inch FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2664×1200 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, यह फोन Android 13 बेस्ड MagicOS 7.1 पर काम करता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 200MP का दमदार कैमरा मौजूद है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।