31 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

HONOR 90 जल्द होगा भारत में लॉन्च, दमदार इतना कि फोड़ देगा अखरोट

Honor Tech के तहत कंपनी भारत में जल्द ही Honor 90 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। माधव सेठ ने लेटेस्ट वीडियो के जरिए इस दमदार फोन की पहली झलक दिखाई है।

Published By: Manisha

Published: Aug 24, 2023, 06:19 PM IST

Honor 90

Story Highlights

  • माधव सेठ ने दिया 'Ultimate Walnut Challenge'
  • Honor 90 से अखरोट तोड़ते दिखे माधव
  • जल्द भारत में आ सकता है यह फोन

Honor कंपनी भारत में वापसी की पूरी तैयारी कर चुकी है। चीनी कंपनी भारत में Honor Tech ब्रांड के तहत स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। वहीं, अब Realme India के पूर्व सीईओ माधव सेठ ने हॉनर टेक ब्रांड के तहत भारत में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ अन्य डिटेल्स रिवील कर दी है। माधव सेठ ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह Honor 90 स्मार्टफोन से अखरोट तोड़ते नजर आ रहे हैं। इससे इस बात को पूरा बल मिलता है कि हॉनर टेक ब्रांड के तहत भारत में आने वाला पहला स्मार्टफोन Honor 90 हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो इस दमदार फोन में 200MP कैमरा जैसे कई तगड़े फीचर्स मौजूद होंगे। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।

Realme India के पूर्व CEO माधव सेठ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लेटेस्ट वीडियो शेयर की है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने Honor 90 स्मार्टफोन को टीज किया है। बता दें, ग्लोबल मार्केट में हॉनर 90 फोन दस्तक दे चुका है। वहीं, अब कहा जा रहा है कि Honor tech ब्रांड के तहत भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोन हॉनर 90 होगा। माधव सेठ की लेटेस्ट टीजर वीडियो के जरिए यह बात काफी हद तक साफ हो गई है।


वीडियो में माधव सेठ ‘Ultimate Walnut Challenge’ के तहत हॉनर 90 फोन अखरोट तोड़ते दिख रहे हैं। वीडियो के साथ उन्होंने #UnleashTheDurability #HONOR90 जैसे हैशटैग भी दिए हैं।

Honor 90 सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग!

माधव सेठ के वीडियो से काफी हद तक साफ हो जाता है कि हॉनर 90 फोन जल्द ही भारत में दस्तक देगा। फिलहाल, कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट से जुड़ी जानकारी रिवील नहीं की है। जैसे कि हमने बताया यह फोन भारत से पहले ग्लोबली लॉन्च हो चुका है।

TRENDING NOW

ग्लोबल वेरिएंट फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.7-inch FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2664×1200 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, यह फोन Android 13 बेस्ड MagicOS 7.1 पर काम करता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 200MP का दमदार कैमरा मौजूद है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language