
Honor X9b 15 फरवरी 2024 को भारत में लॉन्च होने वाला है। लॉन्चिंग से पहले स्मार्टफोन ब्रांड ने इस अपकमिंग फोन के डिस्प्ले, चिपसेट और बैटरी से जुड़ी डिटेल रिवील की थी। अब कंपनी ने नए डिवाइस में मिलने वाले कैमरे का खुलासा कर दिया है। हालांकि, अभी तक हॉनर एक्स9बी की कीमत या फिर उसकी सेल को लेकर किसी तरह का ऑफिशियल अपडेट अभी तक नहीं दिया गया है।
हॉनर इंडिया के मुताबिक, Honor X9b स्मार्टफोन में शानदार तस्वीरें क्लिक करने के लिए 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। कंपनी के सीईओ माधव सेठ (Madhav Sheth) का दावा है कि इसमें AI पावर्ड वाला मोशन सेंसिंग कैमरा लेंस मिलेगा, जो परफेक्ट पिक्चर कैप्चर करेगा। इसका डिजाइन Rolex वॉच से इंस्पायर्ड होगा।
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो फोन के कैमरा सेटअप में 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है, लेकिन अभी तक सेल्फी कैमरे का पता नहीं चला है।
अमेजन लिस्टिंग के अनुसार, हॉनर एक्स9बी में कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। फास्ट वर्किंग के लिए मोबाइल फोन में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर, वर्चुअल रैम, 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा फोन में 5800mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। यह डिवाइस Android 13 पर आधारित MagicOS 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
अब तक सामने आई लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हॉनर एक्स9बी स्मार्टफोन की कीमत 28 से 30 हजार रुपये की बीच होने की संभावना है। इसे दो कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लैक और सनशाइन ऑरेंज में ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके जरिए हॉनर भारत में सैमसंग, वीवो, रियलमी और ओप्पो जैसे ब्रांड को जबरदस्त टक्कर देगा।
Honor X9b से पहले हॉनर 90 को लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इस फोन के साथ बाजार में एंट्री है। इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें 200MP का रियर कैमरा दिया गया है, जो कि इसका टॉप सेलिंग प्वाइंट है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा मोबाइल फोन में कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसकी कीमत 27,750 रुपये है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language