19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Honor Magic 6 के ये एडिशन भारत में जल्द होंगे लॉन्च, Madhav Sheth ने किया टीज

Honor Magic 6 Ultimate Edition या Magic 6 RSR Porsche Design की भारतीय लॉन्चिंग को टीज किया है। इन दोनों में से एक स्मार्टफोन को अभी भारत में लॉन्च किया जाएगा। ये चीन में लॉन्च हो चुके हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Mar 20, 2024, 11:27 AM IST

Honor Magic 6

Story Highlights

  • Honor Magic 6 Ultimate Edition या Magic 6 RSR Porsche Design जल्द भारत में लॉन्च होगा।
  • CEO Madhav Sheth ने इनकी लॉन्चिंग को टीज किया है।
  • इन दोनों स्मार्टफोन्स में से अभी एक को लॉन्च किया जाएगा।

Honor Magic 6 के Ultimate Edition या फिर Magic 6 RSR Porsche Design को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। Htech के CEO Madhav Sheth ने इन दोनों स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को टीज किया है। बता दें कि स्मार्टफोन्स को पहले से ही इस हफ्ते की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। अब ये भारत में पेश किए जाएंगे। फोन्स की लॉन्चिंग और स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Honor Magic 6 के ये एडिशन होंगे भारत में लॉन्च

HTech CEO Madhav Sheth ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट करके Honor Magic 6 Ultimate Edition और Magic 6 RSR Porsche Design की लॉन्चिंग को टीड किया है। हालांकि, बता दें कि इन दोनों फोन्स को भारत में लॉन्च नहीं जाएगा। फिलहाल, कंपनी इनमें से कोई एक स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारेगी।

माधव सेठ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आप भारत में किस इनोवेशन को लॉन्च होते देखने के लिए सबसे ज्यादा उत्सुक हैं? नीचे दो फोन के ऑप्शन दिए गए हैं, जो Honor Magic 6 Ultimate Edition और Magic 6 RSR Porsche Design है। इसके बाद उन्होंने लिखा है कि अभी अपना वोट डालें।

इससे लग रहा है कि कंपनी अभी इन दोनों में से एक ही फोन भारत में लॉन्च करेगी। हालांकि, आगे आने वाले समय में दूसरा हैंडसेट भी लाया जा सकता है।

फोन्स के सभी स्पेसिफिकेशन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Honor Magic 6 Ultimate Edition को चीन में दो वेरिएंट में लाया गया है। इसके 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएँट की कीमत CNY 6,999 (लगभग 81,837 रुपये) है। वहीं, Honor Magic 6 RSR Porsche Design की कीमत CNY 9,999 (लगभग 1,15,320 रुपये) है।

फीचर्स की बात करें तो दोनों फोन्स में 6.8 इंच का full HD+ LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन्स Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC से लैस है। इनमें OIS सपोर्ट वाला 180MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलता है। साथ ही, फोन्स 50MP वाइड एंगल कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिल रहा है। फ्रंट में 50MP का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। फोन्स में 5600mAh की बैटरी मिलती है। यह 80W वायर्ड को सपोर्ट करती है।

TRENDING NOW

दोनों स्मार्टफोन्स का कैमरा मॉड्यूल अलग है। हॉनर मैजिक 6 अल्टीमेट में एक वर्गाकार कैमरा आइलैंड मिलता है। वहीं, हॉनर मैजिक 6 आरएसआर पोर्श डिजाइन में पीछे की तरफ हेक्सागोनल कैमरा सेटअप है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language