Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 20, 2024, 11:27 AM (IST)
Honor Magic 6 के Ultimate Edition या फिर Magic 6 RSR Porsche Design को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। Htech के CEO Madhav Sheth ने इन दोनों स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को टीज किया है। बता दें कि स्मार्टफोन्स को पहले से ही इस हफ्ते की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। अब ये भारत में पेश किए जाएंगे। फोन्स की लॉन्चिंग और स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Honor बना रहा है रोबोट फोन, AI और रोबोटिक आर्म के साथ कैमरा खुद चलेगा
HTech CEO Madhav Sheth ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट करके Honor Magic 6 Ultimate Edition और Magic 6 RSR Porsche Design की लॉन्चिंग को टीड किया है। हालांकि, बता दें कि इन दोनों फोन्स को भारत में लॉन्च नहीं जाएगा। फिलहाल, कंपनी इनमें से कोई एक स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारेगी। और पढें: 10 दिन चलने वाली स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत
माधव सेठ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आप भारत में किस इनोवेशन को लॉन्च होते देखने के लिए सबसे ज्यादा उत्सुक हैं? नीचे दो फोन के ऑप्शन दिए गए हैं, जो Honor Magic 6 Ultimate Edition और Magic 6 RSR Porsche Design है। इसके बाद उन्होंने लिखा है कि अभी अपना वोट डालें।
इससे लग रहा है कि कंपनी अभी इन दोनों में से एक ही फोन भारत में लॉन्च करेगी। हालांकि, आगे आने वाले समय में दूसरा हैंडसेट भी लाया जा सकता है।
Which innovation are you most eager to see launch in India?
A. HONOR Magic6 Ultimate Edition
B. HONOR Magic6 RSRCast your vote now! pic.twitter.com/GZAwAntYTs
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) March 19, 2024
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Honor Magic 6 Ultimate Edition को चीन में दो वेरिएंट में लाया गया है। इसके 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएँट की कीमत CNY 6,999 (लगभग 81,837 रुपये) है। वहीं, Honor Magic 6 RSR Porsche Design की कीमत CNY 9,999 (लगभग 1,15,320 रुपये) है।
फीचर्स की बात करें तो दोनों फोन्स में 6.8 इंच का full HD+ LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन्स Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC से लैस है। इनमें OIS सपोर्ट वाला 180MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलता है। साथ ही, फोन्स 50MP वाइड एंगल कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिल रहा है। फ्रंट में 50MP का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। फोन्स में 5600mAh की बैटरी मिलती है। यह 80W वायर्ड को सपोर्ट करती है।
दोनों स्मार्टफोन्स का कैमरा मॉड्यूल अलग है। हॉनर मैजिक 6 अल्टीमेट में एक वर्गाकार कैमरा आइलैंड मिलता है। वहीं, हॉनर मैजिक 6 आरएसआर पोर्श डिजाइन में पीछे की तरफ हेक्सागोनल कैमरा सेटअप है।