
Honor भारतीय बाजार में वापस आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एक लीक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी Honor 90 Series के साथ देश में दोबारा एंट्री लेगी। एक यूट्यूबर ने फोन की लॉन्च टाइमलाइन और स्पेसिफिकेशन को टीज किया था। अब IANS की लेटेस्ट रिपोर्ट ने स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा किया है। इसके अनुसार, स्मार्टफोन एक मिड रेंज हैंडसेट होगा। फोन की कीमत, लॉन्चिंग डिटेल और सभी फीचर्स जानने के लिए आगे पढ़ें।
IANS रिपोर्ट का दावा है कि honor डिवाइस को भारतीय बाजार में मिड-रेंज में पेश करेगा। स्मार्टफोन की कीमत 45,000 रुपये के आसपास होगी। इसका मतलब है कि कंपनी देश में Honor 90 स्मार्टफोन के साथ फ्लैगशिप मार्केट में एंट्री लेगी।
इससे पहले YouTuber ने अपकमिंग स्मार्टफोन की अनबॉक्सिंग करके सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। वीडियो में बताया गया था कि ग्लोबल Honor 90 फोन को भारत में पेश किया जाएगा।
कंपनी फोन को कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ लाएगी। इसका पिक्सल रेजलूशन 1.5k होगा। फोन क्वाड कर्व्ड बैक पेनल के साथ आएगा। इस अपकमिंग फोन में दो कैमरा रिंग और इंटीग्रेटेड LED फ्लैश लगा होगा। पहली रिंग में प्राइमरी रियर कैमरा और दो अन्य सेंसर के साथ LED फ्लैश मिलेगा।
Honor 90 को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। कंपनी इस फोन में Qualcomm 7 Gen 1 SoC प्रोसेसर देती है। इसके अलावा, इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
इस फोन में 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। डिवाइस Green, Black और Ice Feather Blue कलर ऑप्शन में आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में Wi-Fi 6, USB Type-C 2.0, Bluetooth 5.2 मिलता है। भारतीय वेरिएंट में चीन से अलग कुछ फीचर्स मिल सकते हैं।
Honor ने चीन में फोन को RMB 2,499 (लगभग 28,750 रुपये) में पेश किया गया है। यह इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। वहीं, 16GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत RMB 2,799 (लगभग 32,200 रुपये) है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language