
Honor 90 स्मार्टफोन भारत में आज लॉन्च किया जाएगा। कंपनी सालों बाद इस फोन के साथ भारत में वापसी कर रही है। स्मार्टफोन की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के जरिए की जाएगी। कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले ही फोन के माइक्रो पेज को वेबसाइट पर लाइव कर दिया था। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 200MP का मेन कैमरा मिलेगा। फोन को एक लॉन्च इवेंट में पेश किया जाएगा। आइये, जानें लॉन्च इवेंट कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।
Honor 90 को आज दोपहर 12:30 बजे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। लॉन्च इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल पर लाइव देख पाएंगे। या आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इवेंट देख सकते हैं।
स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इस फोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इससे स्मार्टफोन के सभी फीचर्स पता हैं। भारत में भी Honor 90 5G को समान स्पेसिफिकेशन के साथ लाया जा सकता है।
स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen1 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 16GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज दिया गया है। भारत में फोन इसी प्रोसेसर, लेकिन अगर रैम ऑप्शन के साथ आ सकता है। फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1200 x 2664 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ट MagicOS 7.1 पर रन करता है।
अमेजन पेज पर दिए गए टीज वीडियो में यह साफ बताया गया है कि फोन 200MP के मेन कैमरा के साथ आएगा और इसमें क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका पीक ब्राइटनेस 1400 nits है।
भारत में कंपनी इस फोन को 30000-4000 रुपये बीच लॉन्च कर सकती है। Honor 90 की सटीक कीमत तो लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेगी। लीक रिपोर्ट्स में भी इसके की फीचर्स पता चले हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Honor 90 5G
– 6.7″ 1.5K curved AMOLED, 120Hz
– Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 SoC
– upto 12GB RAM/ 256GB storage
– 200MP + 12MP + 2MP
– Android 13, MagicOS 7.1
– Mono speaker, in-display FP
– 5,000mAh battery, 66W ChargingPrice: ₹30-40k segment
Colors: Black, Silver & Green
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) September 5, 2023
TRENDING NOW
Author Name | Mona Dixit
Select Language