Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Apr 23, 2025, 11:16 AM (IST)
HMD Skyline 2 स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है। इसके अलावा, कंपनी दो और स्मार्टफोन्स HMD Skyline 2 GT और Fusion 2 पर काम कर रही है। बता दें कि पिछले साल जून में HMD Skyline लॉन्च हुआ था। अब कंपनी इसका सक्सेसर लाने वाली है। कंपनी ने अभी HMD Skyline 2 की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फोन की लॉन्चिंग की जानकारी सामने आई है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: MWC 2025: HMD Fusion X1, 2660 Flip और FC Barcelona Special Edition से उठा पर्दा, जानें खास फीचर्स
X (Twitter) के एक यूजर HMD_MEME ने बताया है कि HMD Skyline 2 स्मार्टफोन को इस साल जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। इसका मतलब है कि कंपनी उस समय ही फोन ला रही है, जिस समय पर उसने पिछले साल HMD Skyline पेश किया था। और पढें: HMD Fusion की First Sale आज शुरू, स्पेशल लॉन्च प्राइज के तहत सस्ते में खरीदने का मौका
July. pic.twitter.com/Nzvut6XP8i
और पढें: 108MP बैक, 50MP फ्रंट और 5000mAh बैटरी के साथ HMD Fusion भारत में लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look
— HMD_MEME’S (@smashx_60) April 21, 2025
एक अन्य ट्वीट में यूजर ने बताया है कि कंपनी HMD Skyline 2 GT के साथ-साथ HMD Fusion 2 पर भी काम रही है। हालांकि, अभी तक फोन्स के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है।
— HMD_MEME’S (@smashx_60) April 22, 2025
एचएमडी स्काईलाइन 2 या स्काईलाइन 2 जीटी के हार्डवेयर डिटेल अभी लीक नहीं हुए हैं। हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी इन्हें कई अपग्रेड के साथ लाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि HMD Skyline में 6.55 इंच का Full HD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। फोन के फ्रंट में 50MP कैमरा और 4600mAh की बैटरी मिलती है। इसमें 33W वार्यड और 15W मेग्नेट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन को भारत में 35,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
वहीं, अगर हम HMD Fusion 2 की बात करें तो इसे नवंबर, 2024 में लॉन्च हुए HMD Fusion के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। HMD Fusion फोन में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर और 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द इन स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग को टीज करना शुरू कर देगी।