comscore

Google Pixel 8, 8 Pro की कीमत लॉन्च से पहले लीक, iPhone 15 Series को मिलेगी टक्कर

Google Pixel 8, Pixel 8 Pro की कीमत लॉन्च से पहले लीक हुई है। इस स्मार्टफोन सीरीज को अगले महीने 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। गूगल की यह सीरीज पिछले साल आई Pixel 7 Series की अपग्रेड मॉडल होगी।

Published By: Harshit Harsh | Published: Sep 25, 2023, 08:37 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Pixel 8 Series की कीमत लॉन्च से पहले लीक हुई है।
  • गूगल के ये प्रीमियम स्मार्टफोन 4 अक्टूबर को लॉन्च होंगे।
  • फीचर्स के मामले में ये iPhone 15 सीरीज को टक्कर देंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Pixel 8, Pixel 8 Pro को अगले महीने 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। गूगल के इस प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज की कीमत लॉन्च से पहले सामने आई है। साथ ही, साथ फोन का एक प्रोमो वीडियो भी शेयर हुआ है, जिसमें फोन का कैमरा डिटेल रिवील हुआ है। गूगल पिक्सल 8 सीरीज के साथ गूगल के स्मार्टवॉच और ईयरबड्स् भी लॉन्च होंगे। हाल ही में गूगल ने कंफर्म किया है कि भारत में Pixel 8 Series का प्री-ऑर्डर 5 अक्टूबर से शुरू होगा। इसके अलावा एक टिप्स्टर ने X (Twitter) पर इस फोन के सभी फीचर्स को कीमत के बारे में जानकारी शेयर की है। आइए, जानते हैं गूगल के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में… news और पढें: Google Pixel 8 की कीमत में सीधे 31000 की गिरावट, हाथ से न निकल जाए सुनहरा मौका

टिप्स्टर Kamila Wojciechowska ने अपने X हैंडल से Pixel 7 और Pixel 8 Series की कीमत शेयर की है, जिसमें इन दोनों सीरीज की कीमत एक जैसी है। टिप्स्टर का दावा है कि उसे यह जानकारी गूगल के एक भरोसेमंद सोर्स से प्राप्त हुई है। news और पढें: Tensor G3 चिप, 50MP कैमरा और 256GB स्टोरेज वाले Pixel फोन पर 4 हजार की छूट, मिल रहा छप्परफाड़ ऑफर

मिलेंगे ये फीचर्स?

Google Pixel 8, Pixel 8 Pro के फीचर्स लगभग एक जैसे हैं। कुछ हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स को छोड़ दिया जाएगा, तो दोनों फोन में ज्यादा अंतर नहीं है। Pixel 8 में 6.1 इंच का 60Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं, Pixel 8 Pro में 6.7 इंच का 120Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। ये दोनों डिवाइसेज Google Tensor 3 प्रोसेसर पर काम करेंगे और इनमें Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है। Pixel 8 में 8GB RAM, जबकि Pixel 8 Pro में 12GB RAM का सपोर्ट मिल सकता है।

ये दोनों डिवाइसेज फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के साथ-साथ वाटर और डस्टप्रूफ भी होंगे। इनमें Google One, VPN, फेस और फिंगरप्रिंट अनलॉक जैसे फीचर्स मिलेंगे। इनके बैटरी के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।

Pixel 8 Series का कैमरा सेटअप

Google Pixel 8 Series के कैमरा फीचर्स की बात करें तो Pixel 8 में डुअल रियर कैमरा मिलेगा। वहीं, Pixel 8 Pro ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। Pixel 8 में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल सकता है।

Pixel 8 Pro में 50MP का मेन कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ 48MP का क्वाड फेज डिवीजन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इसमें 48MP का टेलीफोटो कैमरा भी दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों फोन में 10.5MP का कैमरा मिलेगा। इन दोनों फोन के कैमरे हाल में लॉन्च हुई iPhone 15 Series को टक्कर दे सकते हैं।

कितनी होगी कीमत?

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pixel 8 की शुरुआती कीमत 699 डॉलर यानी करीब 58,000 रुपये होगी। वहीं, Pixel 8 Pro की कीमत 899 डॉलर यानी लगभग 76,000 रुपये हो सकती है। इस दोनों फोन की कीमत भारत में भी 55,000 रुपये से 80,000 रुपये के बीच हो सकती है।