Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Sep 08, 2023, 12:38 PM (IST)
Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro की लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। कंपनी ने अपकमिंग सीरीज की लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है। सीरीज 4 अक्टूबर, 2023 को Made by Google इवेंट में पेश की जाएगी। फोन्स के अलावा, कंपनी ने टीजर वीडियो में यह भी कन्फर्म कर दिया है कि इस इवेंट में स्मार्टफोन के साथ-साथ नई स्मार्टवॉच Pixel Watch 2 और Pixel Buds Pro भी लॉन्च होगी। अब गूगल ने इसकी प्री-ऑर्डर डेट भी बता दी है। साथ ही, यह भी खुलासा हो गया है कि सीरीज के फोन्स बिक्री के लिए किस ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। और पढें: Google Pixel 8 की कीमत में सीधे 31000 की गिरावट, हाथ से न निकल जाए सुनहरा मौका
Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर लॉन्च के एक बाद यानी 5 अक्टूबर, 2023 से शुरू हो जाएंगी। कंपनी ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) से ट्वीट कर यह जानकारी दी है। साथ ही, कंपनी ने यह भी बताया है कि फोन्स को लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। और पढें: Tensor G3 चिप, 50MP कैमरा और 256GB स्टोरेज वाले Pixel फोन पर 4 हजार की छूट, मिल रहा छप्परफाड़ ऑफर
You know what they say, great things come in eights ♾
️
Get ready to meet the Google #Pixel8 and #Pixel8Pro
.
Pre-orders start 5th October exclusively on @Flipkart pic.twitter.com/ZFkBlrUmy6— Google India (@GoogleIndia) September 7, 2023
इससे पहले कंपनी ने एक वीडियो शेयर की थी, जो ऊपर दिए गए ट्वीट में ऐड है। इसमें स्मार्टफोन के साथ-साथ अपकमिंग गूगल पिक्सल वॉच और ईयरबड्स भी दिखाए गए हैं। इसका मतलब है कि कंपनी Google Pixel 8 Series के साथ-साथ Made by google event में और भी कई प्रोडक्ट लॉन्च करेगी।
The w8 is almost over !https://t.co/krJWtNCCL3 pic.twitter.com/RBjgCLQ7wK
— Pixel #TeamPixel (@GooglePixelFC) September 7, 2023
अभी फोन्स की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स में फोन्स के खास स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स Android 14 पर रन करेंगे। फोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल सकता है। इस सीरीज के फोन्स में Tensor G3 SoC मिलने की उम्मीद है। प्रो मॉडल 4950mAh बैटरी से लैस हो सकता है, जो 27W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
इसके अलावा, Pixel 8 में 4485mAh की बैटरी मिल सकती है। यह 24W वायर्ड चार्जिंग सोपर्ट से लैस हो सकती है।