comscore

Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro की इस दिन शुरू होगी प्री-बुकिंग, ये प्रोडक्ट भी होंगे लॉन्च

Google Pixel 8 Series को अक्टूबर में होने वाले Made by google इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन पेश करेगी। अब गूगल ने फोन्स की प्री-ऑर्डर डेट भी अनाउंस कर दी है।

Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Sep 08, 2023, 12:38 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Pixel 8 Series को 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जा रहा है।
  • सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन और कई प्रोडक्ट लॉन्च करेगी।
  • फोन्स के प्री-ऑर्डर लॉन्च के तुरंत बाद शुरू हो जाएंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro की लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। कंपनी ने अपकमिंग सीरीज की लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है। सीरीज 4 अक्टूबर, 2023 को Made by Google इवेंट में पेश की जाएगी। फोन्स के अलावा, कंपनी ने टीजर वीडियो में यह भी कन्फर्म कर दिया है कि इस इवेंट में स्मार्टफोन के साथ-साथ नई स्मार्टवॉच Pixel Watch 2 और Pixel Buds Pro भी लॉन्च होगी। अब गूगल ने इसकी प्री-ऑर्डर डेट भी बता दी है। साथ ही, यह भी खुलासा हो गया है कि सीरीज के फोन्स बिक्री के लिए किस ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। news और पढें: Google Pixel 8 की कीमत में सीधे 31000 की गिरावट, हाथ से न निकल जाए सुनहरा मौका

Google Pixel 8 and Pixel 8 Pro Pre-Order date

Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर लॉन्च के एक बाद यानी 5 अक्टूबर, 2023 से शुरू हो जाएंगी। कंपनी ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) से ट्वीट कर यह जानकारी दी है। साथ ही, कंपनी ने यह भी बताया है कि फोन्स को लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। news और पढें: Tensor G3 चिप, 50MP कैमरा और 256GB स्टोरेज वाले Pixel फोन पर 4 हजार की छूट, मिल रहा छप्परफाड़ ऑफर

इससे पहले कंपनी ने एक वीडियो शेयर की थी, जो ऊपर दिए गए ट्वीट में ऐड है। इसमें स्मार्टफोन के साथ-साथ अपकमिंग गूगल पिक्सल वॉच और ईयरबड्स भी दिखाए गए हैं। इसका मतलब है कि कंपनी Google Pixel 8 Series के साथ-साथ Made by google event में और भी कई प्रोडक्ट लॉन्च करेगी।

फोन्स में मिल सकते हैं ये फीचर्स

अभी फोन्स की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स में फोन्स के खास स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स Android 14 पर रन करेंगे। फोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल सकता है। इस सीरीज के फोन्स में Tensor G3 SoC मिलने की उम्मीद है। प्रो मॉडल 4950mAh बैटरी से लैस हो सकता है, जो 27W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

इसके अलावा, Pixel 8 में 4485mAh की बैटरी मिल सकती है। यह 24W वायर्ड चार्जिंग सोपर्ट से लैस हो सकती है।