Published By: Mona Dixit | Published: Jul 03, 2023, 11:25 AM (IST)
Google Pixel 8 Series का काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इसके तहत कंपनी दो स्मार्टफोन Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro लाने वाली है। लॉन्च से पहले ही लीक रिपोर्ट्स में फोन्स के कई फीचर्स सामने आ गए हैं। इस सीरीज को कंपनी कई अपग्रेड फीचर्स के साथ लाएगी। लेटेस्ट रिपोर्ट में Google Pixel 8 Series के स्मार्टफोन में मिलने वाले बैटरी पैक और चार्जिंग डिटेल का खुलासा हुआ है। साथ ही, कनेक्टिविटी फीचर्स भी सामने आए हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Google Pixel 8 की कीमत में सीधे 31000 की गिरावट, हाथ से न निकल जाए सुनहरा मौका
Android Authority की लेटेस्ट रिपोर्ट में Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro की नई डिटेल का खुलासा हुआ है। इसमें फोन्स की बैटरी, फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी समेत बहुत कुछ शामिल है। रिपोर्ट की मानें तो Google Pixel 8 में 4,480 mAh की बैटरी मिलगी, जो 24W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसका मतलब है कि कंपनी फोन के बैटरी फीचर को अपग्रेड कर रही है। बता दें कि Pixel 7 में कंपनी ने इससे छोटा 4,270 mAh का बैटरी पैक दिया है, जो 20w वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। और पढें: Tensor G3 चिप, 50MP कैमरा और 256GB स्टोरेज वाले Pixel फोन पर 4 हजार की छूट, मिल रहा छप्परफाड़ ऑफर
वहीं, अब अगर Pixel 8 Pro की बात करें तो इसमें 4,950 mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 27W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। याद दिला दें कि इसके पहले वाले मॉडल में 23W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,926mAh की बैटरी मिलती है।
इसके अलावा, रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि ब्रॉडकॉम BCM4398 चिप के साथ Google Pixel 8 Series के अपकमिंग स्मार्टफोन Wi-Fi 7 को सपोर्ट करेंगे। नई जेनरेशन की वाई-फाई कनेक्टिविटी फास्ट स्पीड, स्टेबिलिटी और लो लेटेंसी ऑफर करती है। इसके अलावा, अल्ट्रा-वाइडबैंड Pixel 8 Pro में मिलेगा, लेकिन Pixel 8 इससे लैस नहीं होगा।
Google Pixel डिवाइस की उपलब्धता अन्य निर्माताओं की तुलना में सीमित होती है। इस कारण ग्राहक इन्हें या तो अनऑफिशियल सोर्स से अधिक कीमतों पर खरीदते हैं या बिना वारंटी या सपोर्ट के साथ आयात करते हैं। फिर भी, इस बार लग रहा है कि Google पिक्सेल डिवाइसेस के डिस्ट्रीब्यूशन को बड़ा बना सकता है।
रिपोर्ट की मानें तो इलेक्ट्रॉनिक वारंटी शर्तों में Pixel 8 और Pixel 7 पर उपलब्ध भाषाओं की लिस्ट की तुलना करके यह अनुमान लगाया जा रहा है कि Pixel 8 के लिए ऑफिशियल डिस्ट्रीब्यूशन लिस्ट में ऑस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड, बेल्जियम, और पुर्तगाल जैसे कुछ और देशों को शामिल किया जा सकता है।
अभी कंपनी ने Google Pixel 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। साथ ही, लीक रिपोर्ट में अभी इससे संबंधित कोई जनकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी इस बारे में जल्द कोई अनाउंसमेंट कर सकती है।