comscore

Google Pixel 10 Pro का ऑफिशियल टीजर रिलीज, देखने को मिली पहली झलक

Google Pixel 10 Pro फोन 20 अगस्त को लॉन्च होने वाला है। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन का टीजर जारी कर दिया है। इसमें डिवाइस की पहली झलक देखी जा सकती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 22, 2025, 10:48 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने तमाम लीक्स को दरकिनार कर आखिरकार Google Pixel 10 Series के टॉप मॉडल Google Pixel 10 Pro से जुड़ा टीजर जारी किया है। इस ऑफिशियल टीजर में अपकमिंग स्मार्टफोन की पहली झलक देखी जा सकती है। इसके साथ गूगल स्टोर सब्सक्राइबर्स को मिलने वाले ऑफर को भी टीज किया गया है। हालांकि, टीजर से फोन में मिलने वाले फीचर की जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: Google के CEO ने ChatGPT को लेकर कही बड़ी बात, खुलकर AI के बारे में क्या बोले सुंदर पिचाई

Google Pixel 10 Pro Teaser

गूगल स्टोर पर अपकमिंग Google Pixel 10 Pro की शॉर्ट वीडियो अपलोड की गई है। इस वीडियो को देखें, तो फोन सिल्वर मैट कलर में अवेलेबल है। इस फोन के रियर पैनल में कंपनी का लोगो और Pill-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें तीन सेंसर मौजूद हैं। इसके साथ LED फ्लैश लाइट भी है। इसका डिजाइन भी पिक्सल 9 प्रो (Google Pixel 9 Pro) से मिलता-जुलता है। हालांकि, इस टीजर वीडियो से स्मार्टफोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर

अब ऑफर की बात करें, तो गूगल पिक्सल 10 सीरीज के स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 21 अगस्त से लाइव होगी। यूजर्स को फोन पर बंपर छूट के साथ-साथ नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर जैसी डील भी मिलेंगी। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

ऐसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.3 इंच का QHD+ OLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए फोन में Tensor G5 चिप और 16GB तक रैम दी जाने की संभावना है।

बैटरी

गूगल पिक्सल 10 प्रो में 4700mAh की बैटरी मिल सकती है। इसको 45W वायर और 25W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ई-सिम और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जा सकता है।

कैमरा

शानदार फोटो क्लिक करने और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 48MP का अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो सेंसर दिया जा सकता है, जबकि सेल्फी के लिए 42MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है।

कब उठेगा पर्दा और कितनी होगी कीमत

कंपनी के अनुसार, Google Pixel 10 Series को 20 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीम कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर की जाएगी। फिलहाल, इस फोन की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 1,19,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है।