comscore

Google Pixel 10 से बिना नेटवर्क और Wi-Fi के भी कर सकेंगे WhatsApp Calls, जानें कैसे

क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आप किसी ऐसी जगह फंस जाएं जहां न नेटवर्क हो और न ही Wi-Fi, तब आप अपने परिवार या दोस्तों से कैसे संपर्क करेंगे? Google का नया Pixel 10 इस परेशानी का हल है। अब WhatsApp Calls बिना नेटवर्क भी हो पाएंगी। आइए जानते हैं कैसे।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 25, 2025, 01:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने Pixel 10 सीरीज को लॉन्च कर स्मार्टफोन इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। अब तक WhatsApp Calls के लिए फोन नेटवर्क या Wi-Fi जरूरी था लेकिन कंपनी ने दावा किया है कि Pixel 10 की मदद से यूजर बिना नेटवर्क के भी WhatsApp ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे। यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें यह सुविधा दी गई है और इसी वजह से लॉन्च के साथ ही यह चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन गया है। news और पढें: Google Pixel 10 Pro Fold की सेल भारत में शुरू, ऐसे मिलेगा सीधे 10000 का डिस्काउंट

Pixel 10 बिना नेटवर्क सिग्नल के WhatsApp Calls कैसे करेगा

इस फीचर के पीछे गूगल ने सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सहारा लिया है। अगर कोई व्यक्ति पहाड़ों, जंगलों या समुद्र जैसी जगह पर फंस जाता है, जहां नेटवर्क सिग्नल मिलना नामुमकिन होता है तब भी वह अपने परिवार या दोस्तों से कॉन्टैक्ट कर सकता है। यह सुविधा न सिर्फ यात्रियों के लिए बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में भी मददगार साबित हो सकती है। कल्पना कीजिए जब कोई व्यक्ति मुश्किल में हो और आसपास कोई नेटवर्क न हो तब Pixel 10 से वह सीधे WhatsApp Calls कर सहायता मांग सकेगा। news और पढें: 4970mAh बैटरी और 48MP कैमरे वाले Google Pixel 10 पर 7000 का Discount, यहां मिल रही धमाका Deal

भारत में अभी करना होगा इंतजार

हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि यह सुविधा फिलहाल उन देशों में ही काम करेगी जहां टेलीकॉम कंपनियां सैटेलाइट सेवाओं को सपोर्ट करती हैं। भारत में अभी यह ऑप्शन उपलब्ध नहीं है लेकिन BSNL पहले ही संकेत दे चुका है कि वह जल्द सैटेलाइट-आधारित सेवाओं की शुरुआत करेगा। ऐसे में भारतीय यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है, जैसे ही देश में सैटेलाइट नेटवर्क एक्टिव होगा Pixel 10 का यह फीचर भारतीय यूजर्स भी यूज कर पाएंगे।

इन लोगों के लिए फायदेमंद होगा ये फीचर

Pixel 10 सीरीज ने यह दिखा दिया है कि भविष्य में स्मार्टफोन केवल कॉल या इंटरनेट तक सीमित नहीं रहेंगे बल्कि किसी भी परिस्थिति में कनेक्टिविटी का भरोसा देंगे। इससे पहले तक सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाले फोन सिर्फ SOS मैसेज तक सीमित थे, लेकिन गूगल ने WhatsApp जैसी लोकप्रिय ऐप को इस टेक्नोलॉजी से जोड़कर खेल ही बदल दिया है। यह कदम यात्रा करने वालों, सीमित नेटवर्क वाले क्षेत्रों में रहने वालों और आपात स्थिति में फंसे लोगों के लिए बड़ी राहत है।