
Tecno Camon 20 सीरीज भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन Tecno Camon 20, Tecno Camon 20 Pro 5G और Tecno Camon 20 Premier 5G लॉन्च किए हैं। टेक्नो कैमन 20 इस सीरीज का बेस मॉडल है, जबकि टेक्नो कमरा 20 प्रीमियर 5जी सीरीज का टॉप-एंड मॉडल है। प्रीमियर मॉडल को कंपनी ने 108MP कैमरा के साथ पेश किया है। आज 29 मई से टेक्नो कैमरा 20 मॉडल की सेल शुरू हो गई है।
आपकी सहूलियत के लिए हमने Tecno Camon 20 सीरीज के इन दोनों मॉडल्स Tecno Camon 20 और Tecno Camon 20 Premier 5G की तुलना एक-दूसरे से की है, ताकी आप समझ सकें कि डिस्प्ले, परफोर्मेंस, बैटरी व कैमरा के लिहाज से यह दोनों फोन एक दूसरे से कितने अलग हैं। यहां जानें अंतर-
Tecno Camon 20 स्मार्टफोन में 6.67 इंच के full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं, दूसरी ओर Tecno Camon 20 Premier 5G फोन में भी 6.67 इंच का full-HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में भी 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।
Tecno Camon 20 फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मौजूद है। Tecno Camon 20 Premier 5G फोन MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर से लैस हैय़
Tecno Camon 20 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में 64MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ और तीसरा AI सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 32MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, Tecno Camon 20 Premier 5G फोन डुअल रियर कैमरा के साथ आता है। इसमें 50MP का RGBW प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ आता है। इसके अलावा, 108MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है।
Tecno Camon 20 फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं, प्रीमियर फोन में 5000mAh बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Tecno Camon 20 फोन की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें आपको सिंगल 8GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। Tecno Camon 20 Premier 5G फोन की कीमतें फिलहाल रिवील नहीं की गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language