
CMF Phone 1 की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा हो गई है। यह सीएमएफ का पहला डिवाइस है, जो भारतीय बाजार में एंट्री लेने वाला है। इसके साथ CMF Buds Pro 2 और CMF Watch Pro 2 को भी पेश किया जाएगा। इन तीनों डिवाइस में लेटेस्ट फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इन तीनों के आने से इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में कॉम्पटिशन कई गुना बढ़ जाएगा। आइए नीचे खबर में जानते हैं अपकमिंग फोन, ईयरबड्स और स्मार्टवॉच की डिटेल।
नथिंग (Nothing) के सब-ब्रांड सीएमएफ के मुताबिक, CMF Phone 1 के साथ-साथ CMF Buds Pro 2 और CMF Watch Pro 2 को 8 जुलाई 2024 के दिन लॉन्च किया जाएगा। इन प्रोडक्ट का लॉन्चिंग इवेंट दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा, जिसे कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव देखा जा सकेगा।
सीएमएफ ने फिलहाल अपकमिंग फोन के फीचर्स को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन लीक्स व अब तक सामने आई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीएमएफ फोन 1 रिप्लेसेबल बैक-पैनल के साथ आएगा। इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलने की संभावना है।
इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोटो कैप्चर करने के लिए हैंडसेट में 50MP का कैमरा दिया जाएगा, जबकि फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
CMF Phone 1 में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मिलेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट भी मिलेगा।
CMF Buds Pro 2 और Watch Pro 2 से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है, मगर टीजर्स को देखने से पता चला है कि वॉच में स्मार्ट डायल मिलेगा, जिसका डिजाइन नेकबैंड प्रो से मिलता-जुलता है। वहीं, ईयरबड्स में जंबो बैटरी से लेकर शानदार साउंड निकालने वाले ड्राइवर मिलने की संभावना है।
CMF के फोन, ईयरबड्स और स्मार्टवॉच की कीमत के बारे में कोई अपडेट नहीं मिला है। कयास लगाएं जा रहे हैं इन तीनों प्रोडक्ट की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language