comscore

Clicks Communicator: कीपैड वाला स्मार्टफोन, BlackBerry फैन्स की पुरानी यादें होंगी ताजा

Clicks Communicator फोन से पर्दा उठ गया है। यह कीपैड वाला पहला स्मार्टफोन है, जिसमें आपको 50MP कैमरा के साथ कई धाकड़ फीचर्स मिलते हैं। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jan 04, 2026, 11:32 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Clicks Communicator Smartphone: साल 2016 से पहले मार्केट में कीपैड वाले BlackBerry फोन का जलवा था। उस वक्त BlackBerry फोन होना अपने आप में एक क्लास हुआ करती थी। हालांकि, इसके बाद टच स्क्रीन वाले एंड्रॉइड और iPhone ने मार्केट में अपनी जगह बना ली और धीरे-धीरे करके BlackBerry मोबाइल फोन मार्केट से बाहर हो गया। हालांकि, अब 10 साल बाद एक बार फिर BlackBerry जैसे दिखने वाले कीपैड फोन ने मार्केट में दोबारा एंट्री मारी है। हालांकि, यह कोई समान्य फोन नहीं बल्कि कीपैड वाला स्मार्टफोन है, जिसमें आपको कीपैड के साथ-साथ वो सभी फीचर्स मिलेंगे, जो आपको एक स्मार्टफोन में मिलते हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Clicks Communicator Price

Clicks Communicator एक कीपैड वाला स्मार्टफोन है, जिसे मार्केट में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन को $499 (लगभग 45,000 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। 27 फरवरी से पहले फोन को प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को फोन पर 100 डॉलर की छूट मिलेगी।

Clicks Communicator Specs

फीचर्स की बात करें, तो Clicks Communicator Android 16 के साथ आता है। कंपनी इस फोन के साथ 5 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट प्रोवाइड कर रही है। कंपनी ने इस फोन में 4.03-inch AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसमें कर्व्ड कॉर्नर मिलते हैं। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। हालांकि, इसके साथ कंपनी ने फोन में एक फिजिकल कीबोर्ड भी दिया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मौजूद है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 24MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। कंपनी ने फोन में 4000mAh की बैटरी दी है।

आपको बता दें, फोन में WhatsApp, Gmail, Slack व Telegram जैसे ऐप्स का एक्सेस मिलता है। अगर आप ऑफिशियल मेल करते हैं और आपको टच से ज्यादा कीबोर्ड पर टाइप करना पसंद हैं, तो यह फोन आपके लिए ही है। इस फोन पर आप तेजी से टाइपिंग व अपना ऑफिशियल वर्क पूरा कर सकते हैं। इस फोन में डुअल सिम का सपोर्ट मौजूद है।