Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Dec 08, 2023, 04:36 PM (IST)
ASUS ROG Phone 8 सीरीज और Zenfone 11 Ultra को ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। इन्हें जल्द चीनी बाजार में उतारा जा सकता है। इसके अलावा इन स्मार्टफोन को पिछले दिनों ही चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट 3C पर भी लिस्ट किया गया है। ASUS ROG Phone 8 सीरीज में दो स्मार्टफोन, ROG Phone 8 और ROG Phone 8 Pro को लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, Zenfone 11 सीरीज के अल्ट्रा मॉडल की डिटेल सामने आई है। ASUS India ने ROG Phone 8 को टीज किया है। इसे जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। टीज किए गए पोस्टर में फोन के बैक में यूनीक कैमरा डिजाइन देखने को मिलेगा। और पढें: Asus ROG Phone 8 Series की सेल शुरू, पाएं 7500 तक की छूट
बूलूटूथ SIG साइट पर ROG Phone 8 को ASUS_AI2401_D, ASUS_AI2401_A, ASUS_AI2401_C और ASUS_AI2401_E मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड किया गया है। वहीं, ROG Phone 8 Pro को ASUS_AI2401_A, ASUS_AI2401_C और ASUS_AI2401_F मॉडल नंबर के साथ सर्टिफिकेशन मिला है। इससे पहले AI2401_A को 3C सर्टिफिकेशन साइट पर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 16GB RAM, Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ देखा गया था। और पढें: Asus ROG Phone 8 और Phone 8 Pro से उठा पर्दा, मिलेंगे दमदार फीचर्स
Beyond Gaming.#ROG #ROGPhone8 #Comingsoon pic.twitter.com/8rnJhyR2o9
— ASUS India (@ASUSIndia) December 8, 2023
इसके अलावा फोन के बारे में पहले आई लीक के मुताबिक, यह गेमिंग सीरीज 65W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आएगा। इसके अलावा इसके प्रो वेरिएंट में 24GB RAM देखने को मिल सकता है।
Asus Zenfone 11 Ultra को ASUS_AI2401_H मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन साइट के मुताबिक, आसुस के ये डिवाइसेज Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी के साथ आएंगे। इन्हें अगले साल की पहली तिमाही में दुनिया के कई देशों में लॉन्च किया जा सकता है।
ASUS India ने अपने आधिकारिक ट्विटर (X) हैंडल पर ROG Phone 8 की एक तस्वीर शेयर करते हुए ‘Beyond Gaming’ लिखा है, जो दर्शाता है कि यह अपकमिंग फोन शानदार फीचर के साथ आ सकता है। इसके पोस्टर में Coming Soon लिखा है।
पिछले साल आई गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज की तरह ही अपकमिंग फोन में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिनमें 50MP का मेन, 13MP का अल्ट्रा वाइड और 8MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा। यह गेमिंग फोन सीरीज 6,000mAh की बैटरी और 65W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी।