
Asus Zenfone 10 को जल्द ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। पिछले साल आए Zenfone 9 कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन के मुकाबले इसमें अपग्रेडेड फीचर्स देखने को मिलेंगे। चीनी ब्रांड इस स्मार्टफोन को आने वाले कुछ महीनों में पेश कर सकता है। इस स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च टाइमलाइन सामने आया है। पिछले साल लॉन्च हुए Zenfone 9 में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 16GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है। Zenfone 10 में भी फ्लैगशिप प्रोसेसर और बेहतर फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
Pricebaba ने Zenfone 10 के बारे में जानकारी लीक की है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, आसुस के इस अपकमिंग फोन को मॉडल नंबर AI2302 के नाम से देखा गया है। फोन में 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 2 मिलेगा, जिसके साथ 16GB RAM और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है।
Asus Zenfone 10 में 5000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। आसुस अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में गेमिंग लवर्स के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी देगा। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसके कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन IP68 रेटेड और डस्टप्रूफ होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, Asus Zenfone 10 को साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, ब्रांड की तरफ से इस अपकमिंग फोन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।
Asus इसके अलावा ROG Phone 7 लाइन-अप को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन ROG Phone 7, ROG Phone 7 Ultimate और ROG Phone 7D पेश किए जा सकते हैं। इस सीरीज के ROG Phone 7D को गीकबेंच पर देखा जा चुका है, जहां फोन के कुछ फीचर्स भी रिवील हुए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language