08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Asus ROG Phone 8 Ultimate में मिलेगा 65W फास्ट चार्जिंग, 3C पर हुआ लिस्ट

ASUS ROG Phone 8 Ultimate को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है। आसुस का यह गेमिंग स्मार्टफोन जल्द मार्केट में दस्तक दे सकता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Nov 16, 2023, 06:14 PM IST

ROG-Phone-7-Ultimate
Representative image

Story Highlights

  • ASUS ROG Phone 8 सीरीज को जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
  • यह गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज Qualcomm के तगड़े प्रोसेसर के साथ आएगी।
  • इस सीरीज को 3C समेत कई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है।

Asus ROG Phone 8 गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज जल्द मार्केट में दस्तक दे सकती है। इस स्मार्टफोन सीरीज को पिछले साल आए ROG Phone 7 Series की अपग्रेड सीरीज के तौर पर ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। पिछली सीरीज की तरह ही इसमें तीन मॉडल्स- ROG Phone 8, ROG Phone 8 Pro और ROG Phone 8 Ultimate पेश किए जा सकते हैं। आसुस की गेमिंग सीरीज के टॉप मॉडल को सर्टिफिकेशन साइट Geekbench पर स्पॉट किया गया है। इसके अलावा इसे चीनी सर्टिफिकेशन साइट 3C पर भी लिस्ट किया गया है, जहां फोन के मुख्य फीचर्स रिवील हुए हैं।

लिस्टिंग में सामने आए फीचर्स

सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, ASUS ROG Phone 8 Ultimate को मॉडल नंबर ASUS_AI2401_A के नाम से 3C पर देखा गया है। इस फोन में 65W सुपरफास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। इसके अलावा यह फोन 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आएगा। पिछले दिनों चीनी ब्रांड ने कंफर्म किया था कि Asus की अपकमिंग ROG Phone सीरीज में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। यह प्रोसेसर क्वालकॉम ने हाल ही में लॉन्च किया है, जो AI फीचर से लैस है और साथ ही यह पिछले मॉडल के मुकाबले 25 प्रतिशत बेहतर परफॉर्मेंस देता है।

गीकबेंच लिस्टिंग की बात करें तो ROG Phone 8 Ultimate में 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। इस फोन का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट भी आएगा। फोन में Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। पिछले साल आए ROG Phone 7 की शुरुआती कीमत 74,999 रुपये थी। वहीं, इसका Ultimate वेरिएंट 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ था।

TRENDING NOW

मिलेंगे ये फीचर्स

पिछले साल आई गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज की तरह ही अपकमिंग फोन में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिनमें 50MP का मेन, 13MP का अल्ट्रा वाइड और 8MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा। यह गेमिंग फोन सीरीज 6,000mAh की बैटरी और 65W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language