
ASUS ROG Phone 8 सीरीज जल्द ही मार्केट में लॉन्च हो सकती है। कंपनी इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन्स ASUS ROG Phone 8, ASUS ROG Phone 8 Pro और ASUS ROG Phone 8 Ultimate पेश कर सकती है। इस सीरीज के फोन पिछले काफी समय से लीक्स का हिस्सा बने हुए हैं। हाल ही में Asus ROG Phone 8 Ultimate मॉडल 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। वहीं, अब यह मॉडल गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए फोन के कई स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
Mysmartprice की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि ASUS ROG Phone 8 Ultimate फोन मॉडल नंबर ASUS_AI2401_D के साथ गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। जैसे कि हमने बताया गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स की जानकारी सामने आ चुकी है। लिस्टिंग के मुताबिक ASUS का यह गेमिंग फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसके अलावा, यह फोन 24GB RAM के साथ दस्तक देगा।
आपको बता दें, पुरानी लीक रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई थी कि ASUS ROG Phone 8 Ultimate फोन 16GB RAM के साथ लॉन्च होगा। वहीं, लेटेस्ट लीक 24GB RAM की ओर इशारा दे रही है। गीकबेंच लिस्टिंग में मदरबोर्ड सेक्शन में रिवील किया गया है कि यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। गीकबेंच पर फोन का सिंगल कोर स्कोर 2,235 प्वाइंट्स है, जबकि मल्टी कोर स्कोर 7,098 है। 3C सर्टिफिकेशन साइट के जरिए जानकारी मिल चुकी है कि यह फोन 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा।
जैसे कि नाम से समझ आता है ASUS ROG Phone 8 सीरीज अप्रैल में लॉन्च हुई ASUS ROG Phone 7 सीरीज का ही अपग्रेड वर्जन होने वाली है। इस सीरीज में कंपनी ने दो फोन लॉन्च किए थे, जिसमें ASUS ROG Phone 7 और ROG Phone 7 Ultimate शामिल थे।
फीचर्स की बात करें, तो ASUS ROG Phone 7 Ultimate फोन 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आया था, जिसका रेजलूशन 1080 x 2448 पिक्सल है। इस फोन का रिफ्रेश रेट 165Hz का है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB RAM और 512GB स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी बैक और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language