Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 14, 2023, 05:32 PM (IST)
ASUS ROG Phone 7 को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। गीकबेंच लिस्टिंग में आसुस के इस गेमिंग फोन के कई स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं, जिनमें फोन का प्रोसेसर, RAM, ऑपरेटिंग सिस्टम आदि शामिल हैं। पिछले साल लॉन्च हुए ASUS ROG Phone 6 के मुकाबले इस फोन के प्रोसेसर के अलावा कैमरा फीचर्स को भी इंप्रूव किया जा सकता है। साथ ही, इसके डिजाइन में भी बदलाव की उम्मीद है। और पढें: Asus ROG Phone 7 सीरीज की भारत में सेल शुरू, जानिए कीमत से लेकर ऑफर तक सबकुछ
गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, ASUS ROG Phone 7 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इस फोन में 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही, यह फोन Android 13 पर बेस्ड कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है। गीकबेंच लिस्टिंग में इस फोन को सिंगल कोर में 1958 का स्कोर मिला है। वहीं, इसे मल्टीकोर में 5238 का स्कोर दिया गया है। इसके भारतीय वेरिएंट का मॉडल नंबर गीकबेंच पर AI2205_C लिस्ट हुआ है। और पढें: 16GB RAM, Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और 6000mAh बैटरी के साथ Asus ROG Phone 7 Ultimate लॉन्च, देखें फर्स्ट लुक
ASUS ROG Phone 7 के पहले लीक हो चुके फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.85 इंच के Full HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन के डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। यह फोन 16GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करेगा।
आसुस के इस गेमिंग फोन में 6,100mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64MP का प्राइमरी, 12MP का वाइड एंगल, 8MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल होगा। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया जा सकता है। यह फोन Android 13 पर बेस्ड कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।