05 Sep, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Asus ROG Phone 7 और 7 Pro का नया रेंडर्स आया सामने, जानें खूबियां

Asus ROG Phone 7 और 7 Pro 13 अप्रैल को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा। इन दोनों फोन को लेकर कई लीक्स और कुछ रेंडर्स सामने आ चुके हैं, जिससे हैंडसेट का डिजाइन और फीचर्स की जानकारी मिली है।

Published By: Rohit Kumar

Published: Apr 10, 2023, 09:33 AM IST

asus rog phone 7 And 7 Pro

Story Highlights

  • Asus ROG Phone 7 सीरीज में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।
  • Asus ROG Phone 7 में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
  • फोन पर स्मूद एक्सपीरियंस के लिए Snapdragon 8 Gen2 चिपसेट मिलेगा।

Asus ग्लोबल मार्केट में 13 अप्रैल को दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिनका नाम Asus ROG Phone 7 और 7 Pro होगा। नई जानकारी के मुताबिक, इन दोनों स्मार्टफोन का नया रेंडर्स सामने आया है, जिसे टिप्स्टर Evan Blass ने शेयर किया है। बताते चलें कि इन दोनों स्मार्टफोन को लेकर अब तक कई स्पेसिफिकेशन और एक रेंडर्स पहले भी सामने आ चुका है। आइ इन दोनों हैंडसेट के बारे में जानते हैं।

Asus ROG Phone 7 मॉडल से शुरू करते हैं। इसका डिजाइन पुराने मॉडल जैसे ही नजर आ सकता है। इसमें बैक पैनल पर कर्व्ड साइड डिस्प्ले दिया है। बैक पैनल पर तीन कैमरा सेटअप नजर आता है, जो LED Flash लाइट के साथ आता है। इसमें राइट साइट पर वॉल्यूम रॉकर भी मिलेगा। बैक पैनल पर एक एक एक्स्ट्रा डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें Republic of Gamers लोगो का इस्तेमाल किया जाएगा।

Asus ROG Phone 7 के स्पेसिफिकेशन

आसुस के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का E4 AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसमें 165Hz का रिफ्रेश रेट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ दस्तक दे सकता है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन में स्मूद एक्सपीरियंस के लिए Snapdragon 8 Gen2 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज का ऑप्शन देखने को मिलेगा। गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, इसमें 16 GB RAM वेरिएंट मिल सकता है।

इवान ब्लास का ट्वीट

Asus ROG Phone 7 का संभावित कैमरा सेटअप

Asus के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा लेंस दिया जा सकता है। इसमें 13-megapixel का अल्ट्रा वाइड सेकेंडरी लेंस मिलेगा और 5-megapixel का तीसरा कैमरा लेंस मिलेगा। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

TRENDING NOW

Asus ROG Phone 7 pro में भी इसी तरह का डिजाइन देखने को मिल सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से इसमें हार्डवेयर को लेकर कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। हालांकि कैमरा सेटअप और डिस्प्ले के साइज में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि इस सीरीज में ROG Phone 7 Ultimate नाम का वेरिएंट भी दस्तक दे सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language