
iPhone SE 4 जल्द ही लॉन्च हो सकता है। पिछले काफी समय से यह चर्चा में बान हुआ है। कभी नेक्स्ट जेनरेशन आईफोन स्पेशल एडिशन के नाम, तो कभी इसके डिजाइन को लेकर खबरें आती रहती हैं। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Apple अपने अपकमिंग iPhone SE 4 स्मार्टफोन को अप्रैल, 2025 में लॉन्च करेगा। हालांकि, कंपनी ने अभी फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। विभिन्न लीक रिपोर्ट्स के बीच एक लोकप्रिय और विश्वसनीय सोर्स से iPhone SE4 के डमी यूनिट की फोटो शेयर की है। इससे फोन का डिजाइन सामने आ गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
विश्वसनीय सोर्स Sonny Dickson ने एक्स (ट्विटर) पर अपकमिंग iPhone SE 4 के डमी यूनिक की दो फोटो शेयर की हैं। दोनों फोटो दो अलग-अलग कलर वेरिएंट की है। इसका मतलब है कि फोन को कम से कम दो कलर ऑप्शन के साथ लाया जा सकता है।
एक फोटो में स्मार्टफोन का बैक पैनल साफ-साफ देखा जा सकता है। वहीं, दूसरी फोटो में फोन का लेफ्ट साइड भी दिखाया गया है, जहां वॉल्यूम कम और ज्यादा करने के लिए टॉप में बटन दिए गए हैं। वॉल्यूम रॉकर्स के ऊपर फोन को वाइब्रेशन और रिंग पर करने के लिए स्लाइडर मिल रहा है। सबसे नीचे सिम ट्रे दिया गया है।
अब अगर बैक पैनल की बात करें तो यह काफी हद तक iPhone 4 जैसे है। बैक में लेफ्ट साइड पर टॉप में एक कैमरा सेंसर दिया गया है। उसके साथ ही LED फ्लैश के लिए कटआउट देखने को मिल रहा है। इमेज में Apple का लोगो नहीं दिख रहा है। फोन के साइड्स फ्लैट दिए गए हैं। यह अभी डमी यूनिट है। ऑफिशियल लॉन्च के समय डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
First look at the iPhone SE 4 Dummy pic.twitter.com/qL0COgmPPA
— Sonny Dickson (@SonnyDickson) January 16, 2025
फीचर्स की बात करें तो iPhone SE 4 में iPhone 14 की तरह 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। फोन में आईफोन 14 की तरह ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 MP का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में फेस आईडी फीचर मिल सकता है।
कंपनी अपकमिंग हैंडसेट को Apple A18 चिपसेट के साथ पेश कर सकती है। इस फोन में 8GB RAM मिल सकती है। लीक रिपोर्ट की मानें तो फोन के बैक में 48MP का कैमरा और चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple अपने अपकमिंग iPhone SE 4 को 499 डॉलर यानी 43,199 रुपये में लॉन्च कर सकती है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द फोन की लॉन्चिंग को लेकर जानकारियां शेयर कर सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language