comscore

28000mAh जंबो बैटरी के साथ आ रहा स्मार्टफोन्स का बाप, MWC 2024 में मारेगा धाकड़ एंट्री

28000mAh Battery Smartphone: 5000mAh, 6000mAh और 7000mAh बैटरी के बाद अब मार्केट में 28000mAh बैटरी वाला दमदार फोन आने वाला है। Energizer P28K फोन MWC 2024 के दौरान पेश होगा। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Feb 08, 2024, 08:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • MWC 2024 में आ रहा दमदार फोन
  • फोन में मिलेगी 28000mAh की धांसू बैटरी
  • फोन में मिलेगा 60MP कैमरा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

28000mAh Battery Smartphone: अब-तक आप 5000mAh, 6000mAh यहां तक कि 7000mAh तक की बैटरी वाले स्मार्टफोन देख चुके होंगे। हालांकि, दमदार बैटरी वाले फोन की रेस यही नहीं थमेगी… जल्द मार्केट में 28000mAh जंबो बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च होने की तैयारी कर रहा है। जी हां, यह एक रग्ड फोन होगा। यह फोन MWC 2024 के दौरान दमदार एंट्री मारने वाला है। सिर्फ बैटरी ही नहीं इस फोन में 60MP का रियर कैमरा दिया जाएगा। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: MWC 2024 में पेश हुए कई गजब के गैजेट्स, देखें लिस्ट

28000mAh बैटरी वाला यह फोन Energizer कंपनी पेश करने वाली है। बता दें, Energizer दुनिया की सबसे बड़ी बैटरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है। बैटरी के अलावा, यह कंपनी कई तरह के प्रोडक्ट्स मार्केट में लॉन्च करती है। इन प्रोडक्ट्स की लिस्ट में स्मार्टफोन भी शामिल हैं। Energizer ब्रांडेड स्मार्टफोन को Avenir Telecom द्वारा डेवलप किया जाता है। news और पढें: MWC 2024: Tecno लेकर आया नया लैपटॉप, मिलेंगे शानदार फीचर्स


Avenir Telecom ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए नए स्मार्टफोन लॉन्च की जानकारी दी है। ट्वीट के मुताबिक, कंपनी MWC 2024 के दौरान नया Energizer स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। इस फोन का नाम Energizer P28K होगा। पोस्ट में खुलासा किया गया है कि यह कंपनी का रग्ड स्मार्टफोन होगा, जो कि कई दमदार फीचर्स के साथ दस्तक देगा। बता दें, MWC 2024 की शुरुआत 26 फरवरी से हो रही है, जो कि 29 फरवरी तक जारी रहेगा।

Energizer P28K के फीचर्स

-28000mAh की जंबो बैटरी

-6.78 इंच FHD डिस्प्ले

-60MP का प्राइमरी कैमरा

-20MP+20MP के दो सेंसर

-16MP का फ्रंट कैमरा

जैसे कि नाम से समझ आता है Energizer P28K फोन 28000mAh बैटरी के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा, फोन में 6.78 इंच FHD डिस्प्ले दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 60MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ 20MP+20MP के दो सेंसर मिलेंगे। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा।