Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 19, 2023, 08:47 PM (IST)
गेम डेवलपर NetherRealm स्टूडियो ने लंबे समय खबरों में Mortal Kombat 1 की लॉन्चिंग का आखिरकार ऐलान कर दिया है। इस फाइटिंग गेम में नए आकर्षक ग्राफिक्स के साथ कई गेम मोड दिए जाएंगे। यूजर अपने पसंदीदा कैरेक्टर के जरिए गेम खेल पाएंगे। साथ ही, प्लेयर्स को वीडियो गेम में ‘Kameo Fighters’ नाम का स्पेशल फीचर मिलेगा।
डेवलपर ने कंफर्म कर दिया है कि Mortal Kombat 1 में प्लेयर्स को Liu Kang, Scorpion, Sub-Zero, Raiden, Kung Lao, Kitana, Mileena और Johnny Cage जैसे लोकप्रिय कैरेक्टर्स मिलेंगे। इनके अलावा, प्लेयर्स को प्री-बुक करने पर Shang Tsung कैरेक्टर बोनस के तौर पर दिया जाएगा।
मॉर्टल कॉम्बैट की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, प्लेयर्स को नए गेम में स्टोरी समेत कई गेम मोड मिलेंगे। ट्रेलर को देखने से पता चलता है कि गेम के ग्राफिक शानदार हैं। इसके अलावा, प्लेयर्स को मॉर्टल कॉम्बैट 1 गेम में कई प्रकार की सेवाएं भी मिलेंगी।
इस फीचर को पहली बार गेम में जोड़ा गया है। प्लेयर्स कैमियो फाइटर्स में आने वाले कैरेक्टर को मैच को दौरान मदद के लिए बुला सकेंगे। ये कैरेक्टर मैच के असल कैरेक्टर्स से अलग होंगे।
गेम डेवलपर के मुताबिक, Mortal Kombat 1 गेम के बीटा वर्जन को अगस्त में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद डेवलपर गेम के स्टेबल वर्जन को 19 सितंबर को PS5, स्विच और Xbox सीरीज X/S के लिए रिलीज करेगा। इसके डिजिटल प्रीमियम एडिशन की कीमत 110 डॉलर (लगभग 9,110 रुपये) रखी गई है और इस प्लान को खरीदने वाले प्लेयर्स को ऑफिशियल लॉन्च से पहले गेम का एक्सेस मिलेगा। साथ ही, Johnny Cage स्किन भी मिलेगी।
अल्टीमेट फैन्स के लिए Kollector’s Edition को भी पेश किया गया है, जिसकी कीमत 250 डॉलर (लगभग 20,711 रुपये) है। इस पैक में प्लेयर्स को 16.5 इंच के Liu Kang sculpture के साथ-साथ इन-गेम स्किन और आर्ट प्रिंट जैसे स्पेशल गिफ्ट दिए जाएंगे।
NetherRealm Studios के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर Ed Boon का कहना है कि मॉर्टल कोम्बैट 1 फ्रैंचाइजी के लिए यह एक नई शुरुआत है और हम इस ओरिजनल स्टोरीलाइन को साझा करने के लिए उत्साहित हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NetherRealm स्टूडियो कथित तौर पर Injustice 3 गेम पर काम कर रहा है। डेवलपर ने गेम की लॉन्चिंग से जुड़ी किसी तरह की जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा। इस गेम में प्लेयर्स को DC के सभी कैरेक्टर मिलेंगे। इसके अलावा, गेम में स्टोरी से लेकर मल्टीप्लेयर मोड तक दिए जाने की उम्मीद है।