26 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BGMI का नया अपडेट हुआ लॉन्च, A1 Royal Pass समेत मिलेंगे कमाल के फीचर्स

BGMI 2.7 अपडेट रिलीज हो गया है। इसके लिए Krafton ने Anime फ्रेंचाइजी Dragon Ball के साथ हाथ मिलाया है। इस लेटेस्ट अपडेट में प्लेयर्स को नए मैप से लेकर Goku जैसे लोकप्रिय कैरेक्टर तक मिलेंगे।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 09, 2023, 07:16 PM IST

bgmi (2)

Story Highlights

  • Krafton ने BGMI 2.7 अपडेट रिलीज कर दिया है।
  • इस अपडेट को ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • इसमें प्लेयर्स को Anime स्टाइल मैप मिलेगा।

गेम डेवलपर Krafton ने अपने प्लेयर्स के लिए BGMI 2.7 अपडेट को रोलआउट कर दिया है। इसके लिए कंपनी ने पॉपुलर Anime फ्रेंचाइजी Dragon Ball के साथ साझेदारी की है। इस अपडेट में एनिमे-स्टाइल मैप सहित Goku जैसे लोकप्रिय कैरेक्टर मिलेंगे, जिनका इस्तेमाल प्लेयर्स गेम में कर सकेंगे। इसके साथ ही, कैरेक्टर्स के यूनीक स्किल को यूज करने का मौका भी मिलेगा। कंपनी का मानना है कि इससे प्लेयर्स का गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा।

कहां से करें अपडेट डाउनलोड ?

BGMI 2.7 अपडेट को प्लेयर्स ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) और ऐप स्टोर (Apple App Store) से डाउनलोड कर सकते हैं।

BGMI 2.7 अपडेट में मिलेंगे ये फीचर

घायल टीम मेंबर व्हीकल में कर सकेंगे कैरी

लेटेस्ट बीजीएमआई 2.7 अपडेट के तहत गेम में नया फीचर को ऐड किया गया है, जिससे अब प्लेयर्स गेम में अपने घायल टीम मेंबर को व्हीकल में कैरी करके सेफ जोन में ले जाकर रिवाइव कर सकेंगे।

Spectra Slayer सेट को कर सकेंगे कस्टामाइज

अब प्लेयर्स बीजीएमआई गेम में स्पेशल Spectra Slayer सेट को अपने हिसाब से मॉडिफाइड करने की सुविधा मिलेगी। इस सूट को Royal Pass A1 से प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए प्लेयर्स को पास में आए टारगेट को पूरा करना होगा।

Ace 32 गन

बीजीएमआई की इन्वेंटरी में AKM गन के राइवल के तौर पर Ace 32 गन को जोड़ा गया है। इसमें 7.62mm ammo का इस्तेमाल किया जाएगा। प्लेयर्स इसकी मैग्जीन को भी एक्सटेंड कर सकेंगे।

Summer थीम मोड

यह नया मोड प्लेयर्स को गेम में समर-थीम वाले आईलैंड पर ले जाएगा, जहां उन्हें नए गेमप्ले के साथ-साथ नया वेदर सिस्टम, स्विमिंग मैकेनिज्म और बीच पार्टी मिलेगी। इसके अलावा, अपडेट के तहत गेम में आए बग्स को ठीक करने के साथ परफॉर्मेंस को सुधारा गया है।

A1 Royal Pass

BGMI 2.7 अपडेट के तहत बीजीएमआई गेम में A1 Royal Pass को जोड़ा गया है। इसमें प्लेयर्स को रिवॉर्ड के रूप में 100 रैंक अपग्रेड मिलेगा। इसके अलावा, प्लेयर्स को पास में स्पेक्टर स्लेयर रियर रिवॉर्ड आइटम भी मिल सकते हैं।

TRENDING NOW

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्राफ्टन ने जुलाई में दिग्गज कार ब्रांड Bugatti के साथ साझेदारी की थी। इस पार्टनरशिप के तहत गेम में इवेंट लॉन्च किया गया, जो कि अब खत्म हो चुका है। इसमें प्लेयर्स को Bugatti Veyron 16.4 Grand Sport Vitesse और Bugatti La Voiture Noire कार अनलॉक करने का मौका मिला था।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language