comscore

New State Mobile पर शुरू हुआ Weekly League, मिलेंगे UMP45 समेत कई आइटम

New State Mobile बैटल रॉयल गेम के लिए नया जुलाई अपडेट जारी हुआ है। इस अपडेट के साथ वीकली लीग की घोषणा की गई है, जो हर वीकेंड पर नए मैप्स पर खेले जाएंगे। प्लेयर्स इनमें कई रिवॉर्ड जीत सकते हैं।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Jul 24, 2023, 03:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Krafton ने New State Mobile के लिए जुलाई अपडेट जारी किया है।
  • इस अपडेट के साथ प्लेयर्स वीकली लीग में हिस्सा ले सकेंगे।
  • नए अपडेट के साथ बैटल रॉयल का नया सीजन भी शुरू हो गया है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Krafton के बैटल रॉयल गेम New State Mobile (PUBG New State) के लिए नया Weakly League शुरू हुआ है। इस लीग में भाग लेने वाले प्लेयर्स को UMP45 सब-मशीनगन समेत कई इन-गेम आइटम मिलेंगे। New State Mobile के जुलाई अपडेट के साथ यह वीकली लीग शुरू हुआ है, जिसे समर फेस्टिवल इवेंट का नाम दिया गया है। जुलाई अपडेट के साथ गेम के मोड्स को इंप्रूव किया गया है। इसमें दो Bounty Royale और Kaboom मोड्स जुड़े हैं। इसके अलावा बैटल रॉयल सीजन 10 और सर्वाइवर पास वॉल्यूम 21 भी मिलेगा। news और पढें: New State Mobile का नया अपडेट, गेम में हुए ये बड़े बदलाव

इन मैप्स पर खेला जाएगा लीग

New State Mobile के इस वीकली लीग में भाग लेने वाले प्लेयर्स की योग्यता निर्धारित की गई है। इस लीग में वो ही प्लेयर्स हिस्सा ले सकेंगे, जिनके पास 2,000 प्वाइंट्स (Gold V) या इससे ज्यादा टीयर स्कोर होगा। ये प्लेयर्स अब एक-दूसरे के साथ हर सप्ताह भिड़ सकेंगे। न्यू स्टेट मोबाइल का यह वीकली लीग हर शनिवार AKINTA और LAGNA मैप पर खेला जाएगा। वहीं, हर रविवार यह लीक TROI और ERANGEL मैप पर खेला जाएगा। news और पढें: PUBG New State Mobile का Akinta मैप हुआ बड़ा, जुड़े नए लोकेशन

बैटल रॉयल गेम का यह वीकली लीग 22 जुलाई से 3 सितंबर के बीच हर शनिवार और रविवार को खेला जाएगा। इस लीग में भाग लेने वाले प्लेयर्स के पास डेडिकेटेड ब्लू जोन का बैलेंस होना भी जरूरी है, तब ही वो थर्ड-पर्सन स्क्वॉड मोड खेल सकेंगे। इसके अलावा उन्हें डबल टीयर स्कोर का अवॉर्ड भी मिलेगा। हालांकि, यह सब प्लेयर की रैंकिंग, ऑनर क्वाइन और चिकन मेडल्स आदि पर निर्भर करेगा।

UMP45 सबमशीन गन

जुलाई अपडेट के सात UMP45 सबमशीन गन मिलेगा, जिसमें लेजर ग्रिप दिया गया है। इस कस्टमाइजेशन को अप्लाई करने के बाद नॉन-रिप्लेसेबल डेडिकेटेड ग्रिप सबमशीन गन में जुड़ जाएगा। इस गन में लेजर लाइट का विजुअल इफेक्ट दिखने लगेगा। इसके अलावा वर्टिकल रिकॉइल कंट्रोल भी बढ़ेगा, जिसकी वजह से एक्यूरेसी भी बढ़ जाएगा। हालांकि, एमिंग स्पीड घट जाएगा और ग्रिप स्लॉट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

नए अपडेट के साथ नया सीजन

Krafton के मुताबिक, New State Mobile के इस अपडेट के बाद प्लेयर्स को कई मोड्स मिलेंगे। इसके अलावा बाउंटी रॉयल के दूसरे सीजन में पावरफुल ग्रेनेड लॉन्चर भी गेम में जुड़ेगा। इसके अलावा गोल्डन फ्लेयर गन को भी इसमें जोड़ा जाएगा। इन वेपन्स का इस्तेमाल स्पेशल Kaboom मोड में किया जा सकेगा। न्यू स्टेट मोबाइल के जुलाई अपडेट के साथ ही बैटल रॉयल का 10वां सीजन शुरू हो जाएगा।