19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO Z10 और iQOO Z10x 5G फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत

IQOO Z10 और iQOO Z10x 5G स्मार्टफोन्स को कई दमदार फीचर्स के साथ लाया गया है। इन फोन्स को बड़े बैटरी पैक के साथ लाया गया है। फोन्स की कीमत नीचे बताई गई है।

Published By: Mona Dixit

Published: Apr 11, 2025, 12:17 PM IST

iQOO Z10 5G (1)

iQOO Z10 5G Series आज भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। सीरीज के तहत कंपनी ने दो स्मार्टफोन iQOO Z10 5G और iQOO Z10x 5G फोन पेश किए हैं। सीरीज के टॉप मॉडल को बड़े बैटरी पैक के साथ पेश किया है। इतने बड़े बैटरी पैक के साथ आने वाला यह अभी तक का भारत का पहला स्मार्टफोन है। इतना ही नहीं, यह भारत का इस बैटरी पैक के साथ आने वाला सबसे स्लिम स्मार्टफोन है। इन स्मार्टफोन्स के सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत जानने के लिए नीचे पढ़ें।

iQOO Z10 5G Series Price in India

iQOO Z10 5G स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसमें Stellar Black और Glacier Silver शामिल है। फोन की कीमत रुपये है। 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 21,999 रुपये में लाया गया है। 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 23,999 रुपये में आया है। 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 25,999 रुपये में लाया गया है। पहली सेल में फोन पर 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। फोन पर 2000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। इसकी सेल 16 अप्रैल, 2025 से शुरू हो जाएगी।

iQOO Z10x 5G की बात करें तो इस फोन के बेस वेरिएंट को 13,499 रुपये में लाया गया है। यह इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत है। 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला दूसरा वेरिएंट 14,999 रुपये में आता है। 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 16,499 रुपये में लाया गया है। इस पर 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। फोन की सेल 22 अप्रैल, 2025 से शुरू हो जाएगी। फोन्स को अमेजन से खरीद पाएंगे।

iQOO Z10 5G Specs

फीचर्स की बात करें तो इस फोन में क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका साइज इंच है। इसका पीक ब्राइटनेस 5000nits है।

iQOO Z10 5G स्मार्टफोन में 7300mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 90W Flashcharge को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन की मोटाई 0.789cm है। फोन का वजन 199 ग्राम है। यह फोन इस सेगमेंट का सबसे फास्ट स्मार्टफोन में है। कंपनी ने इसमें Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया है। फोन में 12GB RAM के साथ 12GB RAM बढ़ाने का ऑप्शन भी मिलता है। स्मार्टफोन में 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

इसके अलावा, स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए OIS सपोर्ट के साथ 50MP का IMX882 मेन कैमरा दिया गया है। बैक में 2MP का दूसरा सेंसर भी मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS पर रन करता है। कंपनी इसके साथ 2 साल के लिए एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट दे रही है। फोन में कई AI फीचर्स भी मिलते हैं, जिसमें AI Erase, AI Super Document, AI Note Assist शामिल हैं।

TRENDING NOW

iQOO Z10x 5G Specs

इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1050nits पीक ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले दी गई है। फोन में 44W FlashCharge सपोर्ट वाली 6500mAH की बैटरी दी गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language