Telegram एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इस साल की शुरुआत में टेलीग्राम ने कई नए फीचर्स पेश किए थे। इसमें पूरी चैट को ट्रांसलेट करना, इमोजी के लिए कैटेगरी और प्रोफाइल फोटो पर एनिमेटेड इमोजी सेट करना शामिल है। जी हां, टेलीग्राम यूजर्स को प्रोफाइल आकर्षण बनाने के लिए एनिमेटेड प्रोफाइल फोटो लगाने की सुविधा देता है। अगर आप भी अपनी मौजूदा प्रोफाइल फोटो से बोर हो गए हैं तो एक एनिमेटेड इमोजी को फोटो लगाकर प्रोफाइल को मजेदार बना सकते हैं। आज हम यहां इसका पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं।
Telegram पर ऐसे लगाएं एनिमेटेड प्रोफाइल फोटो
- इसके लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में Telegram ऐप ओपन करें। उसके बाद स्क्रीन के लेफ्ट साइड में आ रहे तीन डॉट मेन्यू पर क्लिक करें।
- फिर सेटिंग में जाएं। इसके बाद Set Profile Photo पर क्लिक कर दें। यहां आपको एक ऑप्शन मिलेगा, जो Use an Emoji का होगा।
- इस पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे, जिसमें कई इमोजी और स्टिकर्स होंगे। आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
- इतना ही नहीं, आपको बैकग्राउंट कलर सिलेक्ट करने का ऑप्शन भी मिलेगा।
- अगर आपको वर्तमान बैकग्राउंड कलर अच्छा नहीं लग रहा है तो आप उसे बदल सकते हैं।
- सिलेक्ट करने के बाद Set Profile Photo और Good to go पर क्लिक करें।
पिछले महीने रोल आउट किए ये फीचर्स
- अप्रैल में टेलीग्राम में कई नए फीचर्स पेश किए थे। इसमें शेयर करने वाले चैट फोल्डर, कस्टम वॉलपेपर और बहुत कुछ शामिल था। Telegram के नए फीचर की मदद से यूजर्स अब एक लिंक के साथ पूरे चैट फोल्डर को शेयर कर पाएंगे। इससे दोस्तों को ग्रुप या न्यूज चैनलों को कलेक्शन में इनवाइट करना आसान हो जाएगा।
- इसके अलावा, अब पसंदीदा फोटो और कलर कॉम्बिनेशन से कस्टम वॉलपेपर भी बनाए जा सकते हैं और इसे स्पेसिफिक चैट में यूज किया जा सकता है।
- अटैचमेंट के लिए स्क्रॉल करना अब तेज हो गया है और अपडेट में कई इंटरफेस सुधार भी देखने को मिल रहे हैं।
- ग्रुप के सदस्य अब यह देख पाएंगे कि किस समय मैसेज पढ़े गए थे। 100 से कम सदस्यों वाले ग्रुप के लिए क्वालिटी ऑफ लाइफ में सुधार किया गया है।
इन नए फीचर्स की मदद से अब टेगीग्राम यूजर्स को एक अलग और अच्छा एक्पीरियंस मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।