Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 02, 2023, 04:57 PM (IST)
Free Fire MAX में एक नया टॉप-अप इवेंट Twist Top-Up आ गया है। इसमें प्लेयर्स को इमोट के साथ कई धमाल रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है। प्लेयर्स टॉप-अप इवेंट के जरिए सस्ते में डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खरीद सकते हैं। साथ ही, करेंसी खरीदने पर उन्हें रिवॉर्ड के तौर पर कई धमाल आइटम भी मिलते हैं। प्लेयर्स के लिए डायमंड बहुत जरूरी हैं, क्योंकि वे इसके जरिए ही कॉस्मेटिक आइटम को पाकर गेम जीत सकते हैं। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के नए टॉप-अप इवेंट के बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, आधे दाम में मिल रहा Number 1 Emote
यह इवेंट फ्री फायर मैक्स में 1 अगस्त, 2023 से ही शुरू हो गया है। यह 24 अगस्त तक गेम में लाइव रहेगा। इसका मतलब है कि गेमर्स के पास सस्ते में डायमंड खरीदकर रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है। उन्हें इस मौके का फायदा उठाना चाहिए। इसमें आप एक्सक्लूसिव फ्री इमोट पा सकते हैं। इवेंट में मिल रहे रिवॉर्ड की लिस्ट नीचे दी गई है। और पढें: Free Fire Max: गेमर्स के लिए जारी हुए लेटेस्ट गेमिंग कोड, फ्री में पाएं Pet-Outfit समेत बहुत कुछ आज
इसका मतलब है कि प्लेयर्स 1200 डायमंड खरीदकर ऊपर बताए गए सभी पांच आइटम अपने नाम कर सकते हैं। यह एक बहुत अच्छा मौका है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 9 January 2026: नए कोड रिलीज, बिना डायमंड के पाएं Character-Emote
इस तरह आप आसानी से डायमंड खरीदकर एक से एक अच्छे आइटम अपने नाम कर सकते हैं।