comscore

Garena Free Fire MAX में लैग कम करने के आसान तरीके, खेलने का मजा होगा दोगुना

Garena Free Fire MAX में लैग को कम करने के लिए प्लेयर्स को कई बातों का खास ध्यान रखना होता है। इससे वे आसानी से अपने गेमिंग एक्पीरियंस को बेहतर बना सकेंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Dec 08, 2023, 01:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Garena Free Fire MAX में लैग को कम किया जा सकता है।
  • इसके लिए ग्राफिक्स सेटिंग में बदलाव करें।
  • फोन में अधिक रैम और स्टोरेज होना जरूरी है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX खेलने वाले प्लेयर्स गेम में अच्छा परफॉर्म करने का सोचते हैं। इसके लिए प्लेयर्स के पास स्किल होनी चाहिए। प्लेयर हमेशा अपनी स्किल और स्ट्रेटजी को बेहतर बनाने में लगे रहते हैं। हालांकि, इसके बाद भी गेम में लैग के कारण प्लेयर्स को की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इससे गेमिंग एक्सपीरियंस भी खराब हो दाता है। इससे बचने के लिए आज हम लैग को कम करने के लिए टिप्स दे रहे हैं। आइये, जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

Garena Free Fire MAX में लैग को ऐसे करें कम

बैकग्राउंड ऐप्स को करें बंद

Free Fire MAX में लैग कम करने के लिए प्लेयर्स को गेम खेलते समय बैकग्राउंड में चल रही ऐप्स को बंद कर देना चाहिए ताकि डिवाइस की रैम फ्री रहे। बैकग्राउंट ऐप्स को बंद करने से डिवाइस को फ्री रैम मिलेगी और गेम खेलने में लैग जैसी दिक्कतें नहीं आएंगी। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 13 October 2025: मिलेंगे भर-भर के Diamonds, गोल्ड कॉइन्स, हथियार, स्किन्स और इमोट्स

ग्राफिक्स सेटिंग में करें ये बदलाव

पुराने फोन पर गेम खेलते समय भी लैग की दिक्कत आती हैं। इस कारण आपको ग्राफिक्स सेटिंग में बदलाव करने चाहिए। पुराने फोन के लिए ग्राफिक्स सेटिंग को कम रखें। आपको ग्राफिक्स को स्मूथ और FPS पर हाई रखना चाहिए। इससे भी लैग कम करने में मदद मिलेगी। news और पढें: Free Fire Max में Riptide Vanguard बंडल पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

लो पावर मोड करें बंद

ज्यादातर फोन में लो पावर मोड या बैटरी सेवर का ऑप्शन मिलता है। गेम खेलते समय आपको बैटरी खर्च होने की टेंशन न लें और पावर सेवर को बंद कर दें। इसका यूज करने से प्रोसेसर कम स्पीड पर चलता है, जिससे लैग की समस्या का सानमना करना पड़ता है।

फोन स्टोरेज खाली रखें

फ्री फायर मैक्स में लैग कम करने के लिए फोन में खाली स्टोरेज का होना बहुत जरूरी है। इस कारण स्टोरेज को खाली करने के लिए कुछ ऐप्स को डिलीट कर दें। फोटो भी डिलीट कर दें। इससे काफी हद तक आप गेम खेलते समय लैग को कम कर सकेंगे। लैग कम होने से आपको लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम खेलने में काफी मजा आएगा। आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा। लैग को कम करने के लिए यहां बताए गए तरीके बहुत आसान हैं।