comscore

Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: 28 नवंबर के कोड जारी, फ्री में Unlock करें Characters समेत बहुत कुछ आज

Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: फ्री फायर मैक्स के लेटेस्ट कोड जारी कर दिए गए हैं। इन कोड से Characters और Bundle जैसे जबरदस्त आइटम्स को मुफ्त में क्लेम किया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 28, 2025, 08:24 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: गेम मेकर गरेना अपने खिलाड़ियों के लिए 28 नवंबर के रिडीम कोड लेकर आ गया है। इन स्पेशल कोड से बिना डायमंड के कैरेक्टर और बंडल जैसे धांसू आइटम मुफ्त में प्राप्त किए जा सकते हैं। इन कोड का इस्तेमाल करने के लिए न तो डायमंड खर्च करने पड़ते हैं और न ही किसी तरह का टास्क परफॉर्म करना पड़ता है। बता दें कि फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड को रोज रिलीज किया जाता है। इनसे किसी भी आइटम को मुफ्त में अनलॉक किया जा सकता है। इनकी संख्या 16 अंक तक होती है। इन्हें नंबर व अक्षर को आपस में जोड़कर बनाया गया है। news और पढें: Free Fire Max में शानदार Target Practice इमोट मिल रहा फ्री, ऐसे करें अनलॉक

Free Fire Max Redeem Codes (28 November 2025)

Free Fire Max के आज यानी 28 नवंबर के रिडीम कोड की पूरी लिस्ट नीचे अटैच की गई है। इन स्पेशल गेमिंग कोड से आप फ्री में Characters और Bundle जैसे आइटम पा सकते हैं। इनसे आपका गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा और अलग पहचान मिलेगी। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 27 November 2025: आ गए एक्टिव कोड, बिना Diamond के पाएं Pet-Crates

  • FF7TRD2SQA9F
  • FF8HG3JK5L0P
  • FF5B6YUHBVF3
  • FFR3GT5YJH76
  • FFK7XC8P0N3M
  • FFBJ-2786-KH95
  • FFIC33NTEUKA
  • ZZZ76NT3PDSH
  • UVX9PYZV54AC
  • FFB2GH3KJL56
  • FF5B6YUHBVF3
  • FFCMCPSJ99S3
  • FF9MJ31CXKRG
  • XZJZE25WEFJJ
  • FF2VC3DENRF5
  • FF1V2CB34ERT

How to Redeem Free Fire Max Codes ?

गेमिंग कोड्स को रिडीम करना बहुत आसान है। इस आर्टिकल में कुछ स्टेप बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप कोड रिडीम कर रिवॉर्ड पा सकते हैं: news और पढें: Free Fire Max के सबसे पावर पैक्ड कैरेक्टर, हर मैच में आपको दिलाएंगे जीत

1. गरेना की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन कर लीजिए।
2. इस वेबसाइट में गूगल या फेसबुक आईडी से लॉग-इन करिए।
3. स्क्रीन पर दिख रहे बॉक्स में आज का कोड दर्ज करें।
4. कोड कंफर्म करके सबमिट कर दें।
5. इसके बाद आपका कोड रिडीम हो जाएगा।

अगर फ्री फायर मैक्स का कोड रिडीम नहीं होता है, तो इसका मतलब है कि गेमिंग कोड आपके रीजन का नहीं है या फिर समय पूरा होने की वजह से एक्सपायर हो चुका है। आपको बता दें कि गेम डेवलपर गरेना हर रीजन में अलग कोड जारी करता है। इन कोड का टाइम फिक्स होता है, जिसके खत्म होने पर कोड अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं।