Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Sep 19, 2023, 10:46 AM (IST)
Garena Free Fire Max Redeem Code 19 September 2023: गरेना के बैटल रॉयल गेम फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के लिए जारी रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके प्लेयर्स फ्री में Gun Skins और Characters प्राप्त कर सकते हैं। फ्री फायर के ये कोड्स सीमित समय के लिए वैलिड होतें है और रीजन स्पेसिफिक होते हैं। ऐसे में प्लेयर्स इन कोड्स का इस्तेमाल कुछ समय के लिए ही कर सकते हैं। कोड एक्सपायर होने के बाद इसे रिडीम करते हुए प्लेयर्स को Error Message प्राप्त होता है। ऐसे में प्लेयर्स अगले दिन आने वाले कोड का इंतजार कर सकते हैं। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 17 January 2026: मुफ्त में पाएं शानदार रिवॉर्ड्स, ऐसे करें रिडीम
फ्री फायर गेम भारत में बैन है, लेकिन इसे जल्द ही Free Fire India के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। गेम डेवलपर्स ने पिछले महीने इस गेम की वापसी कंफर्म की थी। Garena का यह गेम अक्टूबर के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। इस गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध है। प्लेयर्स इसके लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस गेम को पहले 5 सितंबर को लॉन्च किया जाना था, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से इसकी लॉन्चिंग आगे बढ़ा दी गई है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today September 15: बिना पैसे खर्च किए फ्री पाएं Diamonds, Pets और Booyah Emote
फ्री फायर के मैक्स वर्जन को फिलहाल भारत में खेला जा सकता है। ऐसे में प्लेयर्स इन कोड्स का इस्तेमाल फ्री फायर मैक्स के लिए कर सकते हैं। इन कोड्स के जरिए उन्हें फ्री में कई आइटम्स मिल सकते हैं, जिन्हें वो गेम में इस्तेमला कर पाएंगे। और पढें: Garena Free Fire MAX Redem Codes for Today 16 May 2025: आज फ्री में पाएं कई धमाल आइटम
Characters
Gun skins
– सबसे पहले Free Fire Redeem Code रिडीम्पशन वेबसाइट (https://reward.ff.garena.com/) पर जाएं।
– इसके बाद अपने Free Fire Max अकाउंट में लॉग-इन करें।
– अकाउंट में लॉग-इन करते ही ये आपको कोड को रिडीम करने का विकल्प देगा।
– भारतीय यूजर्स के लिए यह ऑटोमैटिक भारतीय रीजन सेट कर देगा।
– रिडीम कोड डालने के साथ ही आपको सक्सेस का मैसेज आएगा
नोट- फ्री फायर गेम के लिए जारी होने वाले रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक होते हैं। साथ ही, ये केवल कुछ देर के लिए ही वैलिड होते हैं।