Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 11, 2025, 11:27 AM (IST)
Garena Free Fire MAX में प्लेयर्स को फ्री क्रिकेट बेट मिल रहा है। हाल ही में भारतीय टीम ने ICC Championship 2025 की खिताब जीता है। इसका जश्न मनाने के लिए लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena एक नया इवेंट Congrats Team India! पेश किया है। इसमें प्लेयर्स बिना डायमंड खर्च किए कई धमाकेदार आइटम पा सकते हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में बिना डायमंड के मिल रहा Morse कैरेक्टर, ऐसे करें अनलॉक
Garena Free Fire MAX Congrats Team India इवेंट 10 मार्च, 2025 से शुरू हो गया है। इवेंट गेम में 15 मार्च, 2025 तक चलेगा। इस इवेंट में गेमर्स को रिवॉर्ड के तौर पर Luck Royale Vocher और Bat – Imperial Club जैसे आइटम मिल रहे हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 20 January 2026: गेमर्स के लिए खुशखबरी, Emote-Vehicle स्किन मिल रही फ्री
इन आइटम्स को पाने के लिए गेमर्स को डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च नहीं करनी होगी। वे कुछ आसान से टास्क करके इन आइटम को पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Urban Contrast Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
इस तरह Free Fire MAX गेमर्स कई सारे रिवॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। आइटम पाने का यह सबसे अच्छा मौका है। गेमर्स बिन इन-गेम करेंसी खर्च किए ही काफी कुछ अपने नाम कर सकते हैं।