comscore

Garena Free Fire MAX में प्लेयर्स को फ्री मिल रहा Bat - Imperial Club, ऐसे पाएं

Garena Free Fire MAX में Congrats Team India इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट में प्लेयर्स को कई धमाल रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 11, 2025, 11:27 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX में प्लेयर्स को फ्री क्रिकेट बेट मिल रहा है। हाल ही में भारतीय टीम ने ICC Championship 2025 की खिताब जीता है। इसका जश्न मनाने के लिए लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena एक नया इवेंट Congrats Team India! पेश किया है। इसमें प्लेयर्स बिना डायमंड खर्च किए कई धमाकेदार आइटम पा सकते हैं। आइये, जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Matrix Boi Bundle पाने का मौका, हाथ से न जानें दें Offer

Garena Free Fire MAX Congrats Team India

Garena Free Fire MAX Congrats Team India इवेंट 10 मार्च, 2025 से शुरू हो गया है। इवेंट गेम में 15 मार्च, 2025 तक चलेगा। इस इवेंट में गेमर्स को रिवॉर्ड के तौर पर Luck Royale Vocher और Bat – Imperial Club जैसे आइटम मिल रहे हैं। news और पढें: Free Fire Max में Dual Might ग्लू वॉल स्किन मिल रही FREE, नया Step Up इवेंट हुआ Live

इन आइटम्स को पाने के लिए गेमर्स को डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च नहीं करनी होगी। वे कुछ आसान से टास्क करके इन आइटम को पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 21 October 2025: आ गए आज के रिडीम कोड्स, Diamonds-Bundle मिलेंगे FREE

इवेंट में मिल रहे ये रिवॉर्ड

  • प्लेयर्स गेम में सिर्फ लॉग इन करके Luck Royale Voucher मिल रहा है।
  • BR/CS में तीन बार Booyah पाने वाले को 2 Luck Royale Voucher मिल रहे हैं।
  • BR/CS में छह बार Booyah हासिल करने वाले को रिवॉर्ड के तौर पर Bat – Imperial Club मिलेगा।

रिवॉर्ड के लिए कैसे करें क्लेम?

  • फ्री फायर मैक्स में ये आइटम पाने के लिए गेमर्स को क्लेम करना होगा।
    टास्क पूरा करने के बाद लॉबी में जाना होगा।
  • उसके बाद गेमर्स को लेफ्ट साइड में दिए गए Events सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर उन्हें Activities सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब Congrats Team India पर क्लिक करें।
  • फिर लाइट साइड में आ रहे आइटम्स के सामने दिए गए Claim बटन पर क्लिक करके रिवॉर्ड पा लें।

इस तरह Free Fire MAX गेमर्स कई सारे रिवॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। आइटम पाने का यह सबसे अच्छा मौका है। गेमर्स बिन इन-गेम करेंसी खर्च किए ही काफी कुछ अपने नाम कर सकते हैं।