Published By: Mona Dixit | Published: May 03, 2023, 03:54 PM (IST)
Free Fire MAX में एक नया Arctic Ring लक रॉयल आ गया है। इस लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के इंडियन सर्वर पर लाइव कर दिया गया है। इसमें प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर बंडल और कई धमाल आइटम मिल रहे हैं। साथ ही प्लेयर्स को बंडल और आइटम के साथ-साथ टोकन भी मिल रहे हैं, जिन्हें प्लेयर्स बाद में एक्सचेंज स्टोर पर जाकर आइटम पा सकेंगे। और पढें: Free Fire Max में कैरेक्टर के लिए पाएं King Boxer Bundle, हाफ रेट में करें Claim
हालांकि, इन सभी रिवॉर्ड को पाने के लिए गेमर्स को स्पिन करना होगा और इसके लिए उन्हें इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च करने होंगे। रिवॉर्ड पाने और इवेंट में सारी डिटेल जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max में बिना Diamond के मिल रही Parang-Sabertooth Slash स्किन, ऐसे पाएं
धमाकेदार बंडल के साथ आने वाला नया Arctic Ring लक रॉयल फ्री फायर मैक्स में कल यानी 2 मई से लाइव हो गया है। यह 15 मई तक चलेगा। ध्यान रखें कि स्पिन करने के लिए डायमंड की जरूरत होती है और डायमंड असली के पैसों से आते हैं। हर स्पिन के लिए डायमंड खर्च करने होंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 9 December 2025: प्लेयर्स के लिए आए नए रिडीम कोड, फ्री में करें Pet-Skin अनलॉक
हर स्पिन पर एक नया आइटम रिवॉर्ड के तौर पर मिलेगा। इस बात की कोई गांरटी नहीं है कि कितने और कौन से स्पिन पर आपको क्या रिवॉर्ड मिलेगा। इवेंट में एक अलग से एक्सचेंज सेक्शन भी मिल रहा है। अगर आपने पहले भी Ancient Rune कलेक्ट किए हैं तो आप इन्हें रिडीम कर सकते हैं।
इन कॉस्मेटिक आइटम को इन-गेम स्टोर से भी खरीदा जा सकता है। हालांकि, इसके लिए उन्हें अधिक डायमंड खर्च करने होंगे। इवेंट के अलावा, गेमर्स फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड से भी आइटम पा सकते हैं। इनमें न तो उन्हें डायमंड खर्च करना होगा और न ही कोई टास्क पूरा करना पड़ेगा।