comscore

Free Fire MAX में डायमंड खरीदने पर मिल रहे रिवॉर्ड, आसानी से पा सकते हैं आप

Free Fire MAX में नया WHAC Top-Up इवेंट चल रहा है। इसमें प्लेयर्स को डायमंड खरीदने पर एक से एक अच्छे आइटम मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 24, 2023, 12:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में WHAC Top-Up इवेंट चल रहा है।
  • इसमें प्लेयर्स को डायमंड खरीदने पर रिवॉर्ड मिलेगा।
  • रिवॉर्ड के लिए प्लेयर्स को क्लेम करना होगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में इस समय कई इवेंट चल रहे हैं। बता दें कि यह फ्री फायर का बेहतर ग्राफिक्स वर्जन है और इसे भारत में खेला जा सकता है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम को मजेदार बनाने के लिए डेवलपर समय-समय पर कई गेम लाता रहता है। इसके जिरए गेमर्स फ्री रिवॉर्ड पा सकते हैं। गेम में इस समय एक WHAC टॉप-अप इवेंट चल रहा है। यह प्लेयर्स को सस्ते में डायमंड खरीदने का मौका दे रहा है। साथ ही, डायमंड खरीदने पर प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर कई आइटम मिल रहे हैं। यहां इवेंट और उसमें मिल रहे रिवॉर्ड की डिटेल दी गई है। आइये, जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max OB52 Update: Thorny Desire Bundle से लेकर Foxlight Phantom Bundle तक गेम में ये 3 शानदार बंडल्स की एंट्री

Free Fire MAX WHAC Top-Up Event

फ्री फायर मैक्स खेलने वाले प्लेयर्स को टॉप-अप इवेंट का इंतजार रहता है। गेम का WHAC टॉप-अप इवेंट 18 नवंबर को ही लाइव कर दिया गया था। यह गेम में लंबे समय तक रहेगा। प्लेयर्स के पास इसका लाभ उठाने के लिए 8 दिसंबर तक का समय है। इसमें डायमंड खरीदकर प्लेयर्स रिवॉर्ड के लिए क्लेम कर सकते हैं। अलग-अलग संख्या में डामंड खरीदने पर विभिन्न रिवॉर्ड मिलेंगे। news और पढें: Free Fire Max OB52 Update आने के बाद लाइव हुआ नया इवेंट, 3000 Gold और बैनर मिल रहा फ्री

रिवॉर्ड लिस्ट

  • 100 डायमंड्स खरीदने पर प्लेयर्स को Whac-A-Cotton इमोट मिलेगा।
  • 300 डायमंड्स खरीदने पर प्लेयर्स को Essential Explorer (टॉप) फ्री में मिल रहा है।
  • 500 डायमंड्स खरीदने पर प्लेयर्स को Essential Explorer (बॉटम) दिया जा रहा है।
  • 700 डायमंड्स खरीदने पर प्लेयर्स को Essential Explorer (जूते) मिल रहे हैं।
  • 1000 डायमंड्स खरीदने पर प्लेयर्स को Essential Explorer (हैड) दिए जाएंगे।
  • 1500 डायमंड्स खरीदने पर प्लेयर्स को Victory Glintmark फ्री में मिल रहा है।

अगर प्लेयर्स को इमोट और बंडल पाने एक साथ चाहिए तो वे 1500 डायमंड खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max OB52 Update हुआ लाइव, Neon City के साथ मिलेगा Morse कैरेक्टर, ऐसे करें डाउनलोड

ऐसे करें क्लेम

  • इसके लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करें।
  • इसके बाद डॉयमंड टॉप-अप सेक्शन में जाएं।
  • फिर टॉप-अप ऑप्शन सिलेक्ट करें और पेमेंट करने के बाद WHAC टॉप-अप इवेंट में
  • जाकर रिवॉर्ड के सामने दी गई क्लेम के बटन पर क्लिक कर दें।

प्लेयर्स इस तरह एक से एक अच्छे आइटम अपने नाम कर सकते हैं।