comscore

Free Fire Max में Ultimate Miraculous इवेंट हुआ लाइव, फ्री में Ultimate Achiever Fist करें अनलॉक

Free Fire MAX Ultimate Miraculous इवेंट में Ultimate Achiever Fist और Miraculous Fist फ्री पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Manisha | Published: Jun 10, 2025, 11:05 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में गेमर्स के लिए खास Ultimate Miraculous इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट प्लेयर्स को शानदार ग्राफिक्स वाली Fist एनिमेशन पाने का मौका मिल रहा है, वो भी बिल्कुल फ्री। अगर आप गेम में दुश्मन से लड़ने के लिए शानदार ग्राफिक्स में कुछ ढूंढ रहे थे, तो यह इवेंट आपके काफी काम आने वाला है। इस इवेंट में आपको Ultimate Achiever Fist और Miraculous Fist को फ्री में पाया जा सकता है। इसके अलावा, इवेंट में कई वेपन लूट क्रिएट्स और वाउचर्स भी शामिल किए गए हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock

Free Fire Max में आज Ultimate Miraculous इवेंट हुआ लाइव। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट में हिस्सा लेकर प्लेयर्स को Ultimate Achiever Fist और Miraculous Fist को फ्री पाने का मौका मिल रहा है। हालांकि, इस इवेंट में प्लेयर्स को रिवॉर्ड फ्री मिलेंगे, लेकिन रिवॉर्ड को क्लेम करने के लिए प्लेयर्स को अपना लक अजमाना होगा। लक अजमाने के लिए गेम में स्पिन करना होगा। स्पिन करने के लिए आपको इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल करना होता है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री

स्पिन की कीमत

गेम में फ्री रिवॉर्ड्स पाने के लिए आपको डायमंड्स लगाकर स्पिन करना होगा। हर स्पिन में आपको फ्री रिवॉर्ड्स मिलेंगे। 1 स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स है। वहीं, 1 राउंड की कीमत 1033 डायमंड्स हैं। 1 राउंड में आपको 7 स्पिन मिलेंगे। 7 स्पिन करने के बाद आपको Wonder Prize तो जरूर मिलेगा। news और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री

Premium Prizes

1. Ultimate Miraculous

2. Miraculous Fist

Basic Prizes

1. G36 Flaring Bionica Loot Crate

2. Fiery Fantasy (G36 + P90) Weapon Loot Crate

3. Luck Royale Voucher

4. Gold Royale Voucher

5. Supply Crate

6. Armor Crate

Ultimate Miraculous इवेंट कैसे करें एक्सेस

1. सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।

2. लॉबी में दिख रहे लक रॉयल ऑप्शन पर जाएं।

3. यहां आपको Ultimate Miraculous इवेंट का बैनर दिखेगा।

4. इस बैनर पर क्लिक करके आप इस इवेंट से जुड़ी डिटेल्स पा सकेंगे।