Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 29, 2025, 11:21 AM (IST)
Free Fire Max में Top Criminal Royale इवेंट की एंट्री हो गई है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को गेम में क्रिमिनल थीम रिवॉर्ड्स पाने का मौका मिल रहा है, वो भी बिल्कुल फ्री। इस लिस्ट में Golden Vault Gloo Wall Skin, Wanted Grafitti Loot Box व Golden Shiba Pet Skin शामिल है। इस इवेंट में रिवॉर्ड को क्लेम करने के लिए आपको स्पिन करना होता है। वहीं, स्पिन के लिए आपको अपने इन-गेम करेंसी को यूज करना होता है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि स्पिन करने में काफी कम डायमंड्स इस्तेमाल होते हैं, लेकिन रिवॉर्ड के तौर पर आपको कई शानदार और महंगे आइटम्स मिलते हैं। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock
Free Fire Max में नया Top Criminal Royale इवेंट शुरू हो गया है। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट में क्रिमिनल थीम के इन-गेम आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है, जिसमें Golden Vault Gloo Wall Skin, Wanted Grafitti Loot Box व Golden Shiba Pet Skin मौजूद है। यहां जानें इन रिवॉर्ड्स को क्लेम करने के लिए स्पिन में कितने डायमंड्स होंगे खर्च। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री
Top Criminal Royale इवेंट में स्पिन करने के लिए आपको अपनी इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल करना होता है। इस इवेंट में 1 स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स है, लेकिन अभी स्पिन में आपको 77 प्रतिशत तक का ऑफ मिल रहा है। ऐसे में 1 स्पिन की कीमत महज 2 डायमंड्स है। वहीं, 10+1 स्पिन की कीमत 90 डायमंड्स है, जिसके लिए आपको सिर्फ 20 डायमंड्स ही खर्च करने होंगे। और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री
1. Golden Vault Gloo Wall Skin
2. Wanted Grafitti Loot Box
3. Golden Shiba Pet Skin
1. Ocean Swag Top
2. White Prosperity (Top)
3. Holiday Season (Bottom)
4. Black Activewear (Shoes)
5. Love Heart (Girl)
6. Helmet of Luck
7. Chicken And Egg
1. सबसे पहले फोन में Free Fire Max गेम ओपन करें।
2. इसके बाद Store सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको Top Criminal Royale इवेंट का बैनर दिखेगा, जिस पर क्लिक करके आप इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स पा सकेंगे।