Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 15, 2025, 12:45 PM (IST)
Free Fire Max लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है। इसके ग्राफिक्स बहुत शानदार हैं और गेमप्ले बहुत स्मूथ है। इसमें गेमर्स को एक-दूसरे को नॉक आउट करके अंत तक सर्वाइव करना पड़ता है। इसके लिए गन स्किन, पेट और कैरेक्टर जैसे आइटम मिलते हैं। इन्हें हासिल करने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड इस्तेमाल करने पड़ते हैं, जिन्हें असली पैसे खर्च करके खरीदा जा सकता है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
अच्छी बात यह है कि फ्री फायर मैक्स के गेमिंग आइटम को गेम में चल रहे इवेंट के माध्यम से फ्री में पाया जा सकता है। हम आपको यहां फ्री फायर मैक्स में चल रहे टॉप इवेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप मुफ्त में गन स्किन, बंडल आदि अनलॉक कर सकेंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
फ्री फायर मैक्स का यह शानदार इवेंट है। इसमें मिडनाइट सिटी स्केप, Ionic Theory और माइंड आई वेपन स्किन फ्री में दी जा रही है। इनके उपयोग से गन का डैमेज रेट और मैगजीन साइज कई गुना बढ़ जाएगा। इससे विरोधियों को गेम से बाहर करना आसान हो जाएगा। यह इवेंट गेमर्स के लिए अगले 4 दिन तक जारी रहेगा। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
Free Fire Max का इवो वॉल्ट इवेंट अगले 17 दिन तक लाइव रहेगा। इस बीच गेमर्स स्पिन करके Evil Howler, Sterling Conqueror और Majestic Prowler गन स्किन प्राप्त कर सकते हैं। इन स्किन के अलावा बॉन फायर और लक रॉयल वाउचर जैसे आइटम को भी अनलॉक किया जा सकेगा।
इस लेटेस्ट इवेंट में हील पिस्टल के लिए यंग स्टार गन स्किन दी जा रही है, जिससे वेपन की रीलोड स्पीड और Magazine साइज बढ़ जाएगा। साथ ही, मैच के दौरान स्पेशल अनाउंसमेंट सुनने को मिलेगी और यह लॉबी में भी दिखाई देगी। इसके अलावा, पेट स्किन को भी क्लेम करने का मौका मिलेगा।
यह इवेंट इमोट लवर्स के लिए है। इस स्पेशल इवेंट में ग्रैंड प्राइज के तौर पर एक या दो नहीं बल्कि चार शानदार इमोट दिए जा रहे हैं। इनके जरिए आप गेम में धमाकेदार एंट्री मार सकेंगे। इसके अलावा इवेंट से विभिन्न डिजाइन वाली गन स्किन और कॉस्मेटिक आइटम को भी हासिल किया जा सकेगा।