11 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max के सबसे बेस्ट इवेंट, इमोट के साथ फ्री मिल रही प्रीमियम गन स्किन

Free Fire Max में किसी भी आइटम को पाने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन इवेंट एक ऐसा रास्ता है, जिससे गेमिंग आइटम को फ्री में अनलॉक किया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma

Published: May 15, 2025, 12:45 PM IST

garena free fire max

Free Fire Max लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है। इसके ग्राफिक्स बहुत शानदार हैं और गेमप्ले बहुत स्मूथ है। इसमें गेमर्स को एक-दूसरे को नॉक आउट करके अंत तक सर्वाइव करना पड़ता है। इसके लिए गन स्किन, पेट और कैरेक्टर जैसे आइटम मिलते हैं। इन्हें हासिल करने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड इस्तेमाल करने पड़ते हैं, जिन्हें असली पैसे खर्च करके खरीदा जा सकता है।

अच्छी बात यह है कि फ्री फायर मैक्स के गेमिंग आइटम को गेम में चल रहे इवेंट के माध्यम से फ्री में पाया जा सकता है। हम आपको यहां फ्री फायर मैक्स में चल रहे टॉप इवेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप मुफ्त में गन स्किन, बंडल आदि अनलॉक कर सकेंगे।

Free Fire Max Top Event

FAMAS X MAC10 Ring

फ्री फायर मैक्स का यह शानदार इवेंट है। इसमें मिडनाइट सिटी स्केप, Ionic Theory और माइंड आई वेपन स्किन फ्री में दी जा रही है। इनके उपयोग से गन का डैमेज रेट और मैगजीन साइज कई गुना बढ़ जाएगा। इससे विरोधियों को गेम से बाहर करना आसान हो जाएगा। यह इवेंट गेमर्स के लिए अगले 4 दिन तक जारी रहेगा।

Evo Vault

Free Fire Max का इवो वॉल्ट इवेंट अगले 17 दिन तक लाइव रहेगा। इस बीच गेमर्स स्पिन करके Evil Howler, Sterling Conqueror और Majestic Prowler गन स्किन प्राप्त कर सकते हैं। इन स्किन के अलावा बॉन फायर और लक रॉयल वाउचर जैसे आइटम को भी अनलॉक किया जा सकेगा।

Heal Pistol

इस लेटेस्ट इवेंट में हील पिस्टल के लिए यंग स्टार गन स्किन दी जा रही है, जिससे वेपन की रीलोड स्पीड और Magazine साइज बढ़ जाएगा। साथ ही, मैच के दौरान स्पेशल अनाउंसमेंट सुनने को मिलेगी और यह लॉबी में भी दिखाई देगी। इसके अलावा, पेट स्किन को भी क्लेम करने का मौका मिलेगा।

TRENDING NOW

Emote Royale

यह इवेंट इमोट लवर्स के लिए है। इस स्पेशल इवेंट में ग्रैंड प्राइज के तौर पर एक या दो नहीं बल्कि चार शानदार इमोट दिए जा रहे हैं। इनके जरिए आप गेम में धमाकेदार एंट्री मार सकेंगे। इसके अलावा इवेंट से विभिन्न डिजाइन वाली गन स्किन और कॉस्मेटिक आइटम को भी हासिल किया जा सकेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language