comscore

Free Fire Max में अकेले ही चटा देंगे पूरे स्क्वाड को धूल, अपनाएं ये टिप्स

Free Fire Max में सोलो खेलकर पूरे स्क्वाड को नॉक आउट करना आसान काम नहीं है, मगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाएं, तो यह संभव है। हम आपको यहां उन ही बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप अकेले ही पूरे स्क्वाड को बाहर का रास्ता दिखा सकेंगे।

Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Apr 09, 2024, 04:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है
  • इसमें सोलो जीत हासिल करना बिल्कुल भी आसान नहीं है
  • हम यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आपको Solo vs Squad मैच जीतने में मदद मिलेगी
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max बेस्ट सर्वाइवल बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में अपग्रेडेड वेपन, पेट्स, ग्लूवॉल, आउटफिट्स और कैरेक्टर जैसे आइटम्स मिलते हैं। साथ ही, इसमें मैप्स और मोड्स भी मिलते हैं, जिनमें अकेले (सोलो), डुओ और टीम के साथ मैच खेला जा सकता है। हालांकि, कई प्लेयर्स ऐसे हैं, जो सोलो खेलना पसंद करते हैं। यदि आप भी ऐसे ही प्लेयर्स में से एक हैं, तो हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप पूरे स्क्वाड को हरा सकेंगे। चलिए जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Glo Technica Gloo Wall Skin पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire Max Tips and Tricks For Solo vs Squad

गेम को समझें

फ्री फायर मैक्स में पूरे स्क्वाड को हरना है, तो सबसे पहले गेम को समझने का प्रयास करें। इसके लिए आप अपने विरोधियों की लोकेशन का पता लगाएं और मौका मिलने पर हमला करने से न चूकें। अपनी लोकेशन के आसपास नजर रखें। इसके अलावा, आप रैंक्ड मोड में जाकर ज्यादा से ज्यादा मैच खेलें। इससे आपकी ताकत और कमजोरी का पता लग जाएगा। ऐसा करने से आपको गेम जीतने में मदद मिलेगी। news और पढें: Free Fire Max में 1000 Gold और Agumon Avatar मिल रहा फ्री, अभी करें Claim

स्ट्रैटेजी

फ्री फायर मैक्स गेम में जीतना है, तो स्ट्रैटेजी बनाना बहुत जरूरी है। इसके बिना गेम में जीतना बहुत मुश्किल है। अगर आप अकेले गेम खेल रहे हैं, तो ऊचाई वाली जगह पर रहकर दुश्मन पर नजर बनाएं रखें और मौका मिलने पर अटैक करें। इसके अलावा, सर्किल में बने रहने का प्रयास करें। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: गेमर्स की मौज, फ्री में अनलॉक करें Skins और Bundle आज

वेपन

सही वेपन कॉम्बिनेशन फ्री फायर मैक्स में जीत हासिल करने में अहम रोल अदा करता है। सोलो बनाम स्क्वाड मोड में दोनों ऑटोमेटिक गन का उपयोग करें। इससे यह फायदा होगा कि एक गन की बुलेट कम होने पर आप तेजी से दूसरी गन का इस्तेमाल करके स्क्वाड को नॉक आउट कर सकेंगे। आप नीचे बताए वेपन कॉम्बिनेशन यूज कर सकते हैं।

1. MP40+M60
2. MP5+Woodpecker
3. M249+MP40
4. M60+M1014

ग्रेनेड और स्मोक ग्रेनेड

गेम में ग्रेनेड और स्मोक ग्रेनेड का इस्तेमाल करें। सबसे पहले ग्रेनेड की बात करें, तो इसके जरिए आप पूरे स्क्वाड को एक बार नॉक आउट कर पाएंगे। यदि कोई स्क्वाड आपको घेर लेता है, तो आप बचने के लिए स्मोक ग्रेनेड का उपयोग करें। इससे आपको बचकर निकलने का समय मिल जाएगा।