Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Apr 09, 2024, 04:20 PM (IST)
Free Fire Max बेस्ट सर्वाइवल बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में अपग्रेडेड वेपन, पेट्स, ग्लूवॉल, आउटफिट्स और कैरेक्टर जैसे आइटम्स मिलते हैं। साथ ही, इसमें मैप्स और मोड्स भी मिलते हैं, जिनमें अकेले (सोलो), डुओ और टीम के साथ मैच खेला जा सकता है। हालांकि, कई प्लेयर्स ऐसे हैं, जो सोलो खेलना पसंद करते हैं। यदि आप भी ऐसे ही प्लेयर्स में से एक हैं, तो हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप पूरे स्क्वाड को हरा सकेंगे। चलिए जानते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
फ्री फायर मैक्स में पूरे स्क्वाड को हरना है, तो सबसे पहले गेम को समझने का प्रयास करें। इसके लिए आप अपने विरोधियों की लोकेशन का पता लगाएं और मौका मिलने पर हमला करने से न चूकें। अपनी लोकेशन के आसपास नजर रखें। इसके अलावा, आप रैंक्ड मोड में जाकर ज्यादा से ज्यादा मैच खेलें। इससे आपकी ताकत और कमजोरी का पता लग जाएगा। ऐसा करने से आपको गेम जीतने में मदद मिलेगी। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
फ्री फायर मैक्स गेम में जीतना है, तो स्ट्रैटेजी बनाना बहुत जरूरी है। इसके बिना गेम में जीतना बहुत मुश्किल है। अगर आप अकेले गेम खेल रहे हैं, तो ऊचाई वाली जगह पर रहकर दुश्मन पर नजर बनाएं रखें और मौका मिलने पर अटैक करें। इसके अलावा, सर्किल में बने रहने का प्रयास करें। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
सही वेपन कॉम्बिनेशन फ्री फायर मैक्स में जीत हासिल करने में अहम रोल अदा करता है। सोलो बनाम स्क्वाड मोड में दोनों ऑटोमेटिक गन का उपयोग करें। इससे यह फायदा होगा कि एक गन की बुलेट कम होने पर आप तेजी से दूसरी गन का इस्तेमाल करके स्क्वाड को नॉक आउट कर सकेंगे। आप नीचे बताए वेपन कॉम्बिनेशन यूज कर सकते हैं।
1. MP40+M60
2. MP5+Woodpecker
3. M249+MP40
4. M60+M1014
गेम में ग्रेनेड और स्मोक ग्रेनेड का इस्तेमाल करें। सबसे पहले ग्रेनेड की बात करें, तो इसके जरिए आप पूरे स्क्वाड को एक बार नॉक आउट कर पाएंगे। यदि कोई स्क्वाड आपको घेर लेता है, तो आप बचने के लिए स्मोक ग्रेनेड का उपयोग करें। इससे आपको बचकर निकलने का समय मिल जाएगा।