19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में SMG यूज करते समय इन बातों का रखें ध्यान, मिलेंगे ज्यादा किल

Free Fire Max में SMG यूज करते हैं, लेकिन सटीक निशाना नहीं लगा पाते, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हम यहां टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप प्रो प्लेयर की तरह गन यूज कर पाएंगे।

Published By: Ajay Verma

Published: Nov 13, 2024, 01:00 PM IST

Free Fire Max hacks 21

Free Fire Max में सर्वाइव करने के लिए अलग-अलग प्रकार के वेपन मिलते हैं। इनमें शॉटगन और Sniper जैसी गन शामिल हैं। इन ही में से एक SMG यानी सब-मशीन गन भी है। इसका फायर रेट बहुत अच्छा है। इससे ज्यादा किल आसानी से निकाले जा सकते हैं, लेकिन इस गन को कंट्रोल करना बहुत मुश्किल है। नए खिलाड़ियों के लिए तो बिल्कुल भी आसान नहीं है। इसलिए हम नए गेमर्स के साथ कुछ काम के टिप्स साझा करने जा रहे हैं, जिससे वे SMG को प्रो प्लेयर की तरह यूज कर पाएंगे।

कैरेक्टर

फ्री फायर मैक्स में 30 से ज्यादा कैरेक्टर मिलते हैं, जो अलग-अलग पावर के साथ आते हैं। इनमें से एक Hayato Bushido है। इसकी खासियत है कि यह आर्मर को 10 प्रतिशत ज्यादा भेदता है। इससे विरोधी की 10 प्रतिशत हेल्थ कम होती है। एसएमजी गन के साथ इस कैरेक्टर का जरूर उपयोग करें। इससे आपके जीतने की संभावना बढ़ जाएगी।

ट्रेनिंग ग्राउंड

गरेना फ्री फायर मैक्स में गन चलाने के लिए ट्रेनिंग मोड मिलता है। इससे एक्यूरेसी में सुधार होता है, जिससे सटीक निशाना लगाने में आसानी होती है। आप भी SMG गन के साथ ट्रेनिंग मोड में जाकर अभ्यास करें, जिससे आपको समझ में आ जाएगा कि गन को कैसे ऑपरेट करना है।

TRENDING NOW

HUD कंट्रोल और सेंसिटिविटी सेटिंग

गेम में एचयूडी कंट्रोल और सेंसिटिविटी सेटिंग मौजूद है, जिसे आप अपने हिसाब से कस्टामाइज कर सकते हैं। इससे आपको गेम में पूरा कंट्रोल मिलेगा और आप विरोधियों को आसानी से नॉक आउट कर पाएंगे। नीचे कुछ जनरल सेटिंग बताई गई हैं, जो आपके काम आएंगी।

  • General: 90-100
  • Red Dot: 60-75
  • 2X Scope: 99
  • 4X Scope: 95
  • Sniper Scope: 20-30
  • Free Look: 50-75
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language