Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 31, 2024, 09:30 AM (IST)
Free Fire Max में डेली स्पेशल स्टोर अपडेट हो गया है। इसमें नया The Baghatur बंडल आया है, जिससे गेम में गेमर्स को बेहद अलग लुक मिलेगा। इसके अलावा, स्पेशल स्टोर में वेपन लूट क्रेट और गैलेक्सी हाइपरबुक जैसे आइटम्स को भी जोड़ा गया है। इस स्टोर की खासियत है कि इसमें मिलने वाले आइटम्स को आम स्टोर की तुलना में बेहद ही कम दाम में खरीदा जा सकता है। इससे डायमंड की बचत होती है। यह स्टोर उन गेमर्स के लिए हैं, जो खिलाड़ी सोच समझकर डायमंड का उपयोग करते हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire Max Daily Special Store में रोज नए-नए आइटम ऐड किए जाते हैं, वो भी 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर। यानी कि खिलाड़ी आधी कीमत पर गेमिंग आइटम को खरीद सकते हैं। आज मिलने वाले आइटम्स में The Baghatur बंडल, BP S7 टोकन क्रेट, स्पोर्ट्स कार, अंडरवर्ल्ड स्पेगेटी और गैलेक्सी हाइपरबुक आदि शामिल हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
1. BP S7 Token Crate का प्राइस 40 डायमंड्स है, जिसे आप आज डेली स्पेशल में 20 डायमंड में खरीद सकते हैं।
2. Underworld Spaghetti की कीमत 599 डायमंड है, जिसे स्टोर से 299 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
3. The Baghatur Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड में पाया जा सकता है।
4. Sports Car की कीमत 499 डायमंड्स है। इसे आप 249 डायमंड में क्लेम करके पा सकते हैं।
5. Galaxy Hyperbook 349 डायमंड में उपलब्ध है, जो स्टोर में 349 डायमंड में मिल रही है।
6. Heaven Warrior Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड है। इसे भी 20 डायमंड में पाया जा सकता है।