Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 09, 2024, 09:30 AM (IST)
Free Fire MAX में प्लेयर्स को आज Emote, Bundle और Gloo Wall जैसे धमाकेदार कॉस्मेटिक आइटम पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स इन आइटम को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। गेमर्स आज 100 डायमंड से भी कम में इमोट जैसे आइटम पा सकते हैं। ये आइटम किसी इवेंट में नहीं बल्कि डेली स्पेशल के तहत मिल रहे हैं। बता दें कि इन-गेम स्टोर के अंदर एक डेली स्पेशल सेक्शन होता है। इसमें गरने हर रोज कई आइटम को 50 प्रतिशत छूट पर देता है। आइये, आज मिल रहे आइटम और उनकी कीमत के बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
फ्री फायर मैक्स में डेली स्पेशल के तहत हररोज नए-नए कॉस्मेटिक आइमट भारी डिस्काउंट के साथ मिलते हैं। गेमर्स के पास इन्हें खरीदने के लिए 24 घंटे यानी एक दिन का समय होता है। एक दिन के बाद आइटम की लिस्ट और उन पर मिल रहा डिस्काउंट बदल जाता है। आज गेमर्स को, ग्लू वॉल, इमोट, बंडल, गन स्किन जैसे कॉस्मेटिक मिल रहे हैं। ये न सिर्फ प्लेयर्स के गेम को मजेदार बनाते हैं। बल्कि जीतने में भी उनकी मदद करते हैं। और पढें: Free Fire Max में Astro Egghunter पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
इस तरह आप सस्ते में कई कॉस्मेटिक आइटम अपने नाम कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 13 October 2025: मिलेंगे भर-भर के Diamonds, गोल्ड कॉइन्स, हथियार, स्किन्स और इमोट्स