

Free Fire MAX में प्लेयर्स को आज Emote, Bundle और Gloo Wall जैसे धमाकेदार कॉस्मेटिक आइटम पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स इन आइटम को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। गेमर्स आज 100 डायमंड से भी कम में इमोट जैसे आइटम पा सकते हैं। ये आइटम किसी इवेंट में नहीं बल्कि डेली स्पेशल के तहत मिल रहे हैं। बता दें कि इन-गेम स्टोर के अंदर एक डेली स्पेशल सेक्शन होता है। इसमें गरने हर रोज कई आइटम को 50 प्रतिशत छूट पर देता है। आइये, आज मिल रहे आइटम और उनकी कीमत के बारे में डिटेल में जानते हैं।
फ्री फायर मैक्स में डेली स्पेशल के तहत हररोज नए-नए कॉस्मेटिक आइमट भारी डिस्काउंट के साथ मिलते हैं। गेमर्स के पास इन्हें खरीदने के लिए 24 घंटे यानी एक दिन का समय होता है। एक दिन के बाद आइटम की लिस्ट और उन पर मिल रहा डिस्काउंट बदल जाता है। आज गेमर्स को, ग्लू वॉल, इमोट, बंडल, गन स्किन जैसे कॉस्मेटिक मिल रहे हैं। ये न सिर्फ प्लेयर्स के गेम को मजेदार बनाते हैं। बल्कि जीतने में भी उनकी मदद करते हैं।
इस तरह आप सस्ते में कई कॉस्मेटिक आइटम अपने नाम कर सकते हैं।
Author Name | Mona Dixit
Select Language