comscore

Free Fire MAX में ऐसे लगाएं वन टैप हेडशॉट, बस सेंसिटिविटी सेटिंग में करें ये बदलाव

Free Fire MAX में प्लेयर्स सेंसिटिविटी सेटिंग को बदलकर अपनी जीत को आसान बना सकते हैं। वन टैप हेडशॉट लगाना किसी प्लेयर के लिए आसान नहीं है। हालांकि, बेस्ट सेंसिटिविटी सेटिंग इसे आसान बना सकती है।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 06, 2024, 11:22 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में आसानी से वन टैप हेडशॉट लगा सकते हैं।
  • आपको सेंसिटिविटी सेटिंग में थोड़ा बदलाव करना होगा।
  • गेमर्स को अपने डिवाइस के अनुसार सेटिंग करनी होगी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में प्लेयर्स के लिए अच्छा परफॉर्म करना बहुत जरूरी है। रैंक बढ़ाने के लिए गेमर्स को लगातार अपनी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाना होगा। गेमर्स अपनी स्किल को बेहतर बनाने में लगे रहते हैं। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में वन टैप हेडशॉट लगाना गेमर्स के लिए आसान बात नहीं है। इसके लिए प्रैक्टिस की जरूरत होती है। प्रैक्टिस के साथ-साथ गेमर्स को सही सेंसिटिविटी सेटिंग भी पता होनी चाहिए। इसके बाद प्लेयर्स सिंगल टैप हेडशॉट भी आसानी से लगा पाएंगे। आइये, जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे Diamond में मिल रहा Moon Flip इमोट, अभी करें क्लेम

Free Fire MAX में ऐसे लगाएं वन-टैप हेडशॉट

Free Fire MAX के प्लेयर्स सेंसिटिविटी सेटिंग में थोड़ा सा बदलाव करके अपनी स्क्रीन के मूवमेंट को बेहतर कर सकते हैं। इससे हेडशॉट पर काफी असर पड़ता है। आप तेजी से अपना निशाना मूव कर पाएंगे। साथ ही, गेमर्स को दुश्मनों के सिर पर निशाना लगाने में भी आसानी होगी। वन टैप हेडशॉट लगाना एक ट्रिक है। इसके लिए गेमर्स को मेहनत भी करनी होती है। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: 28 नवंबर के कोड जारी, फ्री में Unlock करें Characters समेत बहुत कुछ आज

प्लेयर्स को बॉडी पर निशाना लगाने के बाद क्रॉसहेयर थोड़ा ऊपर करना होगा। सिर के पास आते ही आपको शॉट लगाना है। प्लेयर्स शॉटगन के साथ ऐसा आसानी से कर सकते हैं। आपको नीचे बताई गई सेंसिटिविटी सेटिंग्स करनी चाहिए। news और पढें: Free Fire Max में शानदार Target Practice इमोट मिल रहा फ्री, ऐसे करें अनलॉक

सेंसिटिविटी सेटिंग्स

  • जनरल: 97-100
  • रेड डॉट: 95-100
  • 2x स्कोप: 77-90
  • 4x स्कोप: 75-80
  • स्नाइपर स्कोप: 68-80
  • फ्री लुक: 80-90

गेमर्स अपने डिवाइस के अनुसार कुछ बदलाव कर सकते हैं।

सेंसिटिविटी सेटिंग में बदलाव करने का तरीका

  • प्लेयर्स को सेटिंग बदलने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में फ्री फायर मैक्स ओपन करना होगा।
  • इसके बाद लॉग इन करें। फिर सेटिंग के लिए दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको सेंसिटिविटी सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आप स्लाइडर को मूव करके सेंसिटिविटी में बदलाव कर सकते हैं।

सेटिंग बदलने के बाद आपको सही तरीके से खेलने में थोड़ा समय लग सकता है। हालांकि, थोड़ी सी प्रैक्टिस के बाद आप इस सेंसिटिविटी के साथ हेडशॉट में काफी अच्छा कर सकते हैं। इससे प्लेयर्स को ज्यादा से ज्यादा किल्स मिलेंगे। साथ ही, वे जल्द और आसानी से अपनी रैंक बढ़ा पाएंगे।