31 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max Redeem Codes Today: गेमर्स के आए नए कोड, Free में पाएं बोयाह पास और स्किन्स

Free Fire Max Redeem Codes Today: बोयाह पास और स्किन्स पाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। हमने नीचे आज यानी 23 दिसंबर, 2024 के कोड बताए हैं, जिन्हें रिडीम करके आप धांसू आइटम पा सकते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Dec 23, 2024, 08:17 AM IST

Free Fire MAX Neww

Free Fire Max Redeem Codes Today: फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड सबसे ज्यादा डिमांड में बने रहते हैं, क्योंकि इन स्पेशल कोड से स्किन, वेपन, डायमंड, वेपन लूट क्रेट, बंडल, इमोट, पेट और कैरेक्टर जैसे पेड आइटम को फ्री में पाया जा सकता है। गेम कंपनी Garena का मानना है कि इन गेमिंग कोड से उन गेमर्स को एक्सक्लूसिव आइटम पाने का चांस मिलता है, जो ज्यादा डायमंड खर्च नहीं कर पाते हैं। इससे उनका इंटरेस्ट गेम के प्रति बना रहता है।

Free Fire Max Redeem Codes को रोजाना रिलीज किया जाता है। इन कोड को नंबर और अक्षर को आपस में मिलाकर बनाया जाता है। इनकी संख्या 12 से 16 अंक के बीच होती है। इन्हें रिडीम करने के लिए गेमर्स को न तो गेमिंग करेंसी डायमंड का उपयोग करना पड़ता है न तो किसी तरह का टास्क पूरा करना पड़ता है। इनसे गेमिंग अनुभव बेहतर होता है।

Free Fire Max Redeem Codes Today

आज यानी 23 दिसंबर, 2024 के रिडीम कोड से मुफ्त में बोयाह पास, वेपन स्किन और डायमंड पाए जा सकते हैं। नीचे लेटेस्ट गेमिंग रिडीम कोड की पूरी लिस्ट दी गई है, जो पहले 500 गेमर्स के लिए उपलब्ध है।

  • FFXMTK9QFFX9
  • RDNAFV2KX2CQ
  • BLFY7MSTFXV2
  • FFWSY3NQFV7M
  • AYNFFQPXTW9K
  • FFW2Y7NQFV9S
  • FV4SF2CQFY9M
  • PSFFTXV5FRDK
  • FFFFTXV5FRDK
  • RLXFHW8BTAPE
  • FFPRDYPFC9XA
  • XF4SWKCH6KY4
  • FC4XSKWQFX9Y
  • FXK2NDY5QSMX
  • NPTFYW7QPXN2
  • FFAGTXV5FRKH

नोट : ऊपर बताए गए रिडीम कोड को केवल एक ही बार रिडीम किया जा सकता है।

TRENDING NOW

ऐसे करें फ्री फायर मैक्स के कोड रिडीम

  • फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड से धमाकेदार आइटम पाने के लिए https://reward.ff.garena.com/en वेबसाइट पर जाएं।
  • इस साइट में अपनी गूगल या फिर फेसबुक आईडी से लॉग-इन करें।
  • होम स्क्रीन पर एक पेज ओपन होगा, उसमें ऊपर बताए गए किसी भी एक कोड को दर्ज करें।
  • फिर कंफर्म करके सबमिट करें।
  • इसके बाद आज का कोड रिडीम हो जाएगा।
  • आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।

महत्वपूर्ण जानकारी

गरेना फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड तय समय सीमा के साथ आते हैं। यानी कि इन स्पेशल कोड को समय रहते रिडीम करना पड़ता है, नहीं तो ये टाइम खत्म होने के बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language