Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 07, 2024, 07:37 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Codes Today: फ्री फायर मैक्स भारत का एक लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है। इसका स्टैंडर्ड वर्जन Free Fire गेम 2022 में बैन हो गया था, जिसके बाद से ही प्लेयर्स के बीच फ्री फायर मैक्स ने लोकप्रियता हासिल कर ली। इस गेम में जीत हासिल करने के लिए प्लेयर्स को डायमंड्स, पेट्स, स्किन व स्पेशल आउटफिट जैसे कई इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। ये सभी इन-गेम आइटम्स यूं तो असली पैसों से खरीद के लिए उपलब्ध होते हैं, जिसे हर किसी के द्वारा खरीदना संभव नहीं है। ऐसे ही यूजर्स के लिए Garena रोजाना कुछ रिडीम कोड्स रिलीज करती है। इस कोड्स को रिडीम करके प्लेयर्स इन सभी आइटम्स को फ्री में रिवॉर्ड के तौर पर जीत सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Ryomen Sukuna Bundle मिल रहा फ्री, Sukuna Ring इवेंट से करें Claim
Garena ने हमेशा के तौर पर आज 7 जनवरी 2024 के लिए नए रिडीम कोड्स रिलीज कर दिए हैं। अगर आप भी Free Fire Max खेलने के शौकीन हैं, तो आज हम इस आर्टिकल के जरिए उन रिडीम कोड्स की लिस्ट देने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप इन-गेम आइटम्स फ्री जीत सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में फ्री Emote और Pets Skin पाने का मौका, आ गए आज के रिडीम कोड्स
FGBW3REGFBI7345
FJ8FG7BSJUWYT3R
FFEVDBHUA7Q6TGH
FERTY9IHKBOV98U
FZ7YTA5Q4RED2C3
FVBERFJUVYTSRFW
FVE4RH5TJUGVYCT
FGSWBH3J4KR5IT6
FYUGHVNCD5JSUEY
F4TG5BTNGKOIUYG
FAYQ765TRF4VBRN
F7U4GGJVI8CY6TG और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 24 January 2026: मुफ्त में पाएं गोल्ड कॉइन और डायमंड्स, जल्दी करें
आज के लिए जारी फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स जानने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें। ये सभी रिडीम कोड सीमित समय के लिए ही वैध होते हैं, तय समय के बाद इन कोड्स का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इसके अलावा, ये सभी कोड्स वन-टाइम यूज के लिए होते हैं। आसान शब्दों में कहें, तो इन कोड्स पर पहले आओ पहले पाओ वाला नियम भी लागू होता है। जो भी यूजर इन कोड्स को पहले रिडीम करते हैं, उन्हें ही इसमें मौजूद फ्री गिफ्ट्स व रिवॉर्ड्स प्राप्त होते हैं।
1. सबसे पहले Free Fire Max की ऑफिशियल वेबसाइट ( https://reward.ff.garena.com/en ) पर जाएं।
2. इसके बाद यहां Apple ID, Facebook, Google, VK या फिर Huawei ID के जरिए फ्री फायर मैक्स गेम में लॉग-इन करें।
3. यहां आपको कोड्स को कॉपी करना है।
4. कॉपी कोड्स को बॉक्स में पेस्ट करें।
5. अब सबमिट करके कंफर्म करें।
6. अगर आपका कोड सफलापूर्ण रिडीम हो गया है, तो आपको अपने गेम मेल बॉक्स में रिवॉर्ड की जानकारी प्राप्त होगी।