
Free Fire Max Redeem Codes Today 13 September 2024: फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। साल 2020 में Free Fire गेम बैन के बाद से ही इस गेम की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी है। इस गेम की खासियत इसके हाई-एंड ग्राफिक्स और शानदार गेमप्ले है। इस गेम में आपको सिर्फ आखिर तक सर्वाइव करना होता है। इस बीच गेम के मैदान में आपको कई दुश्मनों का भी सामना करना होता है, जो कि अपने वेपन्स से आपको मारना चाहते हैं। ऐसे दुश्मनों से बचने और उन्हें खत्म करने के लिए गेम में कई इन-गेम आइटम्स मिलते हैं। वैसे तो आमतौर पर ये आइटम्स असली पैसों से खरीदे जाते हैं, लेकिन इन्हें मुफ्त प्रोवाइड करने के लिए गेम डेवलपर कंपनी कई इवेंट्स भी लाइव करती है।
कंपनी के Free Fire Max रिडीम कोड इन्हीं में से एक पॉपुलर इवेंट है। इस इवेंट का इंतजार रोजाना हर प्लेयर को होता है। दरअसल, कंपनी रोजाना 12 से 16 डिजिट के कुछ कोड्स निकालती है। इन कोड्स में अल्फाबेट्स व नंबर दोनों शामिल होते हैं। इन कोड्स को रिडीम करके आप गेम में कई इन-गेम आइटम्स जैसे वेपन्स, पेट्स, कैरेक्टर आउटफिट, इमोट्स व ग्लू वॉल स्किन जैसे आइटम्स को फ्री पा सकते हैं। कई बार इन रिडीम कोड्स के जरिए आपको रिवॉर्ड के तौर पर इन गेम करेंसी डायमंड्स भी मुफ्त मिल जाती है। अगर आप भी रोजाना इन कोड्स का इंतजार करते हैं, तो यहां देखें आज 13 सितंबर 2024 के लिए जारी रिडीम कोड्स की लिस्ट।
DGETFMCKD7E4
JHGFDSASDFVB
T2JK5F9ED7C6
4PQL7M5DJX4E
GARETB3N4C5R
BGR5TY7YJ9W3
NGFDMKI87Y6T
6EQTW3FV2A5T
TGHYVFD4E3AR
QFDSS5ER7Y8U
X4SWFGRHG76T
8XJTY2E4K1G2
GFHYT5R4E3W2
3RJI9H2VCXE5
VFGVJEK5M8H7
4EETZ4V2B5J6
6AQ2WS3XFE4R
1. सबसे पहले अपने फोन में Free Fire Max की ऑफिशियल रिडेम्पशन साइट https://reward.ff.garena.com/en पर जाएं।
2. इसके बाद अपने ऑफिशियल अकाउंट के जरिए यहां लॉग-इन कर लें।
3. इसके बाद ऊपर दिए कोड्स कॉपी करके यहां पेस्ट करें।
4. रिडीम हुए कोड्स के जरिए मिले रिवॉर्ड की जानकारी आपको अपने गेम मेल बॉक्स में मिलेगी।
कोड्स को रिडीम करने से पहले ध्यान दें कि ये कोड्स सिर्फ 12 घंटे के लिए ही लाइव रहते हैं। साथ ही ये कोड्स रीजन स्पेसिफिक होते हैं। ऊपर दिए कोड्स सिर्फ भारतीय सर्वर के लिए ही हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language