Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 12, 2023, 09:42 AM (IST)
Free Fire MAX Redeem Codes Today 12 November 2023: Garena ने आज के लिए फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड रिलीज कर दिए हैं। इन कोड्स को रिडीम करके आप शानदार इन-गेम आइटम्स जैसे वेपन, गन स्किन व पेट्स बिल्कुल फ्री में जीत सकते हैं। यह आइटम्स आपकी गेम को मजबूत बनाने का काम करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इन आइटम्स के खरीदने के लिए इन-गेम करंसी डायमंड्स की जरूरत होती है। वहीं, ये डायमंड्स असली पैसों के आते हैं। ऐसे में जो गेमर्स पैसे से इन आइटम्स को नहीं खरीदना चाहते, तो उनके लिए यह रिडीम कोड इन्हें फ्री में जीतने का एक अच्छा मौका होता है। और पढें: Free Fire Max में फ्री मिल रहा Frosty Band और Candy Beard फेस मास्क आज, ऐसे करें अनलॉक
Garena रोजाना Free Fire Max यूजर्स के लिए रिडीम कोड रिलीज करती है। यह कोड्स 2 से 16 कैरेक्टर्स के होते हैं, जिसमें अल्फाबेट और नंबर मौजूद होते हैं। हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि ये सभी रिडीम कोड कुछ ही समय के लिए वैलिड होते हैं। एक तय समय बाद यह सभी कोड्स एक्सपायर हो जाते हैं, जिसके बाद आप इनसे फ्री रिवॉर्ड्स नहीं जीत सकते है। साथ ही सभी कोड्स रिजन स्पेसिफिक भी होते हैं। आइए देखत हैं आज के रिडीम कोड की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 10 December 2025: Bundle-Emote मुफ्त में पाने का सुनहरा चांस, रिडीम करें ये कोड
MKHGVRAW34RT
QERTG56YUPKH
GHTARTYUOI76
DINDNOFNJDND6H
ZFIXDVTSLSC
GGHHENKOPT56
AWTULLOIVG6H
6U5WSRTBMGDS
JGFHFGHBGYG341
OP8HVMNGRDAE और पढें: Free Fire Max में कैरेक्टर के लिए पाएं King Boxer Bundle, हाफ रेट में करें Claim
1. फ्री रिवॉर्ड्स जीतने के लिए आपको सबसे पहले Free Fire MAX की ऑफिशियल रिडेम्प्शन वेबसाइट पर जाना होगा।
2. इसके बाद रिडेम्प्शन वेबसाइट पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लॉग-इन करें।
3. अब हमारे द्वारा बताए एक कोड को कॉपी करें।
4. इस कोड को कॉपी करके टेक्स्ट बॉक्स में पेस्ट कर दें।
5. इसके बाद ‘confirm’ बटन पर टैब करें।
6. अब आपके द्वारा रिडीम किए कोड के जरिए आपको क्या रिवॉर्ड मिलता है, इसकी जानकारी आपको अपने गेम मेलबॉक्स में प्राप्त होगी।
Free Fire गेम भारत में पिछले साल बैन किया गया था। पिछले कुछ दिनों से जानकारी दी जा रही है कि जल्द ही यह गेम एक बार फिर से भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस गेम को Free Fire India के नाम से लाया जाने वाला है। फिलहाल गेम की लॉन्च डेट ऑफिशियली रिवील नहीं की गई है। फ्री फायर बैन के बाद से ही प्लेयर्स के बीच Free Fire Max का क्रेज काफी बढ़ गया है।