comscore

Free Fire Max Redeem Code Today for 12 November 2023: आपकी गेम मजबूत करेंगे ये फ्री रिवॉर्ड्स, तुरंत रिडीम करें कोड्स

Free Fire Max Redeem Code Today for 12 November 2023: Garena ने आज 12 नवंबर के लिए नए रिडीम कोड की लिस्ट रिलीज कर दी है। कोड्स को रिडीम करके जीतें धांसू रिवॉर्ड्स।

Published By: Manisha | Published: Nov 12, 2023, 09:42 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max पॉपुलर बैटल रॉयाल गेम है
  • इस गेम में रिडीम कोड के जरिए फ्री में जीत सकते हैं रिवॉर्ड्स
  • इन रिवॉर्ड्स में इन-गेम आइटम्स बिल्कुल फ्री मिलते हैं
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX Redeem Codes Today 12 November 2023: Garena ने आज के लिए फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड रिलीज कर दिए हैं। इन कोड्स को रिडीम करके आप शानदार इन-गेम आइटम्स जैसे वेपन, गन स्किन व पेट्स बिल्कुल फ्री में जीत सकते हैं। यह आइटम्स आपकी गेम को मजबूत बनाने का काम करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इन आइटम्स के खरीदने के लिए इन-गेम करंसी डायमंड्स की जरूरत होती है। वहीं, ये डायमंड्स असली पैसों के आते हैं। ऐसे में जो गेमर्स पैसे से इन आइटम्स को नहीं खरीदना चाहते, तो उनके लिए यह रिडीम कोड इन्हें फ्री में जीतने का एक अच्छा मौका होता है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 18 October: पाएं मुफ्त Diamonds, skins और खास बंडल्स, ऐसे करें रिडीम

Garena रोजाना Free Fire Max यूजर्स के लिए रिडीम कोड रिलीज करती है। यह कोड्स 2 से 16 कैरेक्टर्स के होते हैं, जिसमें अल्फाबेट और नंबर मौजूद होते हैं। हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि ये सभी रिडीम कोड कुछ ही समय के लिए वैलिड होते हैं। एक तय समय बाद यह सभी कोड्स एक्सपायर हो जाते हैं, जिसके बाद आप इनसे फ्री रिवॉर्ड्स नहीं जीत सकते है। साथ ही सभी कोड्स रिजन स्पेसिफिक भी होते हैं। आइए देखत हैं आज के रिडीम कोड की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire MAX Redeem Codes 12 November October 2023

MKHGVRAW34RT
QERTG56YUPKH
GHTARTYUOI76
DINDNOFNJDND6H
ZFIXDVTSLSC
GGHHENKOPT56
AWTULLOIVG6H
6U5WSRTBMGDS
JGFHFGHBGYG341
OP8HVMNGRDAE news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें

Free Fire MAX Redeem Codes को कैसे करें रिडीम? जानें प्रोसेस

1. फ्री रिवॉर्ड्स जीतने के लिए आपको सबसे पहले Free Fire MAX की ऑफिशियल रिडेम्प्शन वेबसाइट पर जाना होगा।

2. इसके बाद रिडेम्प्शन वेबसाइट पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लॉग-इन करें।

3. अब हमारे द्वारा बताए एक कोड को कॉपी करें।

4. इस कोड को कॉपी करके टेक्स्ट बॉक्स में पेस्ट कर दें।

5. इसके बाद ‘confirm’ बटन पर टैब करें।

6. अब आपके द्वारा रिडीम किए कोड के जरिए आपको क्या रिवॉर्ड मिलता है, इसकी जानकारी आपको अपने गेम मेलबॉक्स में प्राप्त होगी।

Free Fire इंडिया बैन

Free Fire गेम भारत में पिछले साल बैन किया गया था। पिछले कुछ दिनों से जानकारी दी जा रही है कि जल्द ही यह गेम एक बार फिर से भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस गेम को Free Fire India के नाम से लाया जाने वाला है। फिलहाल गेम की लॉन्च डेट ऑफिशियली रिवील नहीं की गई है। फ्री फायर बैन के बाद से ही प्लेयर्स के बीच Free Fire Max का क्रेज काफी बढ़ गया है।