comscore

Free Fire Max में गोल्ड कॉइन के साथ फ्री में मिल रही Pink Devil स्किन, ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max Ramadan Begins इवेंट में शानदार एवं घातक वेपन स्किन मिल रही है। इससे गन की पावर कई गुना बढ़ जाएगी। इसके अलावा, गोल्ड कॉइन पाने का भी चांस मिलेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 18, 2025, 09:45 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में गेमर्स के लिए Ramadan Begins इवेंट लाइव किया गया है। इस स्पेशल इवेंट को खासतौर पर रमजान के पाक महीने को ध्यान में रखकर लाया गया है। इसमें 500 गोल्ड कॉइन और स्पेशल वेपन स्किन इनाम के तौर पर दी जा रही है। साथ ही, क्लॉक शिमर बैनर भी मिल रहा है, जिसका उपयोग गेम की लॉबी में किया जा सकता है। यदि आप इन सभी आइटम को पाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है। हम आपको यहां यह बताएंगे कि कैसे आप इवेंट से रिवॉर्ड पा सकेंगे। आइए जानते हैं… news और पढें: Free Fire Max में आया नया इवेंट, शानदार बैकपैक के साथ मिल रहा काफी कुछ

Free Fire Max Ramadan Begins

फ्री फायर मैक्स का Ramadan Begins इवेंट गेमर्स के लिए 24 मार्च तक लाइव रहेगा। इस दौरान कुछ टास्क पूरे करके 500 Gold Coins और Pink Devil वेपन स्किन को पाया जा सकता है। इस स्किन की खूबी है कि यह वेपन की एक्यूरेसी को बढ़ा जाती है, जिससे सटीक निशाना लगाने में आसानी होती है। साथ ही, गन क्लासी लुक मिलता है।

गोल्ड कॉइन और वेपन स्किन के अलावा इवेंट में Clocked Shimmer Banner भी मिल रहा है। इसका उपयोग गेम की होम स्क्रीन में फोटो के तौर पर किया जा सकता है।

कैसे करें रिवॉर्ड क्लेम

इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड को क्लेम करने के लिए गेमर्स को निम्नलिखित टास्क परफॉर्म करने होंगे :-

1. गोल्ड कॉइन पाने के लिए BR/CS मैच में 10,000 मीटर ट्रेवल करना होगा।
2. वेपन स्किन के लिए BR/CS मैच में 20,000 मीटर ट्रेवल करना होगा।
3. क्लॉक्ड शिमर बैनर को अपने नाम करने के लिए 30 हजार मीटर ट्रेवल करना होगा।

स्टेप

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
  • राइट कॉर्नर में बने इवेंट सेक्शन में जाएं।
  • ऊपर की ओर Ramadan 2025 का टैब दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
  • फिर Ramadan Begins पर क्लिक करें।
  • यहां टास्क पढ़ें और गेम में जाकर पूरा करें।
  • इसके बाद दोबारा इवेंट सेक्शन में आएं और क्लेम बटन पर क्लिक करें।